No video available
वाणी उत्सव 2025 दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी पुरस्कार एवं हरजस उत्सव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन*
तीन लाख के पुरस्कार व पांच लाख के वाद्ययंत्र किए प्रदान
बाड़मेर। थार की समृद्ध वाणी गायन परंपरा को सहेजने और लोकसंगीत को नया आयाम देने वाले वाणी उत्सव 2025 का हजारों संगीत प्रेमियों की उपस्थिति में भव्य समापन हुआ। उत्सव के दूसरे दिन दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी पुरस्कार और हरजस उत्सव पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी पुरस्कार के विजेताओं को 25,000 की राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। नवोदित कलाकार श्रेणी में रेखा हेतल, युवा कलाकार में सुरेश लोहार, पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया, वहीं डिजिटल माध्यम से वीणा भजनों के प्रचार-प्रसार हेतु जालौर से भंवरलाल माली को विजेता घोषित किया गया।