CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित माड़ इलाके में हमारे सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें अब तक 28 शव मिलने की जानकारी है और कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह अब तक का बहुत बड़ा अभियान हुआ है। मैं हमारे जवानों को इस सफलता के लिए बहुत बधाई देता हूं।
यह भी पढ़ें: CG Naxal News: 2 महिला सहित चार हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इन वारदातों में थे शामिल
CG Naxal News: सीएम साय ने आगे कहा कि हम उनके साहस को नमन करते हैं। हम पहले भी माओवादियों से कहते आए हैं कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की धारा से जुड़ें। डबल इंजन सरकार के कारण हम लोग मजबूती के साथ लड़ रहे हैं और माओवादी अपनी अंतिम सांसें गिन रहे हैं… निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ से माओवाद का समापन होने वाला है।