Congress MLA Grandson Rescued: बेगमगंज विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोते दिव्यम का अपहरण डेढ़ किलो सोने की फिरौती के लिए किया गया। पुलिस ने 14 घंटे में छिंदवाड़ा के तामिया से बच्चे को सकुशल बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी रिश्ते में बच्चे का दादा निकला।