Crime News: खैरागढ़ जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। खुलेआम बेखौफ मारपीट और जानलेवा जैसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक ताजा खबर सामने आई है जहां एक पेट्रोल पंप पर दो बदमाशों ने एक कर्मचारी पर हमला कर दिया।
बता दें कि यह शहर के रश्मि देवी फ्यूल पेट्रोल पंप कोई आम जगह नहीं बल्कि कलेक्टर बंगले के पास स्थित है। जहां पुलिस की गश्त के बावजूद ऐसे अपराधी सरेआम तांडव मचा रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग रही है। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।