CG News: उत्तर बस्तर क्षेत्र में जंगली हाथी का आतंक एक बार फिर देखने को मिल रहा है। सोमवार को एक जंगली हाथी अंतागढ़ वन परिक्षेत्र से विचरण करते हुए मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के उत्तर वन परिक्षेत्र अंतर्गत मेंढ़ा गांव के समीप जंगल में देखा गया।
हाथी की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथी के नजदीक न जाने की सलाह दी गई है। हाथी के फिर से इलाके में प्रवेश करने से लोगों में डर का माहौल है, खासकर उन ग्रामीणों में जो जंगल के पास निवास करते हैं।
वन विभाग ने बताया कि यह हाथी बीते कुछ दिनों से अंतागढ़ क्षेत्र में विचरण कर रहा था और आज सुबह उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए मेंढ़ा गांव के जंगल में दिखाई दिया। फिलहाल हाथी किसी आबादी क्षेत्र में नहीं पहुंचा है, लेकिन विभाग अलर्ट पर है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल की ओर अकेले न जाएं, समूह में ही निकलें और किसी भी स्थिति में हाथी को परेशान न करें। साथ ही हाथी की हर मूवमेंट की सूचना तत्काल विभाग को दें।