Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसे लेकर हिन्दू संगठनों ने कलेक्ट्रेट में जमकर बवाल किया। दरअसल मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती से विवाह को लेकर बवाल मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मामला सोमनी थाना क्षेत्र का है, जहां रियाज अंसारी नाम का युवक यादव समाज से ताल्लुक रखने वाली युवती को लेकर फरार हो गया। युवती से कानूनी रूप से विवाह करने के लिए जिला विवाह अधिकारी के न्यायालय में आवेदन दिया गया था। आज प्रेमी जोड़े को विवाह के प्रकरण पर सुनवाई के लिए उपस्थित होना था। इसे लेकर कोर्ट ने परिजनों को नोटिस दिया तब परिजनों को जानकारी हुई। युवती के परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।