5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद

VIDEO : बेटे ने तलवार से गला काट कर दी पिता की हत्या

राजसमंद के दिवेर थाना क्षेत्र में नवलियापग बाडिय़ा (छापली) में नृशंस वारदात (Son killed father at chapali rajsamand, Murder in oldman)

Google source verification

लक्ष्मणसिंह राठौड़ / मोहित माहेश्वरी देवगढ़ (राजसमंद)

छापली पंचायत के नवलियापग का बाडिय़ा में सोमवार रात बेटे ने तलवार व कुल्हाड़ी से वृद्ध के पिता के गले पर वार कर नृशंस हत्या कर डाली। (Son killed father) वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। गला कटने से वृद्ध के चीख की आवाज भी नहीं निकल पाई और तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। सूचना पर दिवेर पुलिस मौके पहुंची और घटना स्थल का मुआयना करने के बाद देर रात रात शव को देवगढ़ अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया। वारदात के बाद आरोपी जंगल में फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस दल गठित कर दिया, मगर मंगलवार दोपहर तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार नवलियापग बाडिय़ा निवासी पेमाराम सालवी (80) रात खाना खाकर सो गया। कुछ देर बाद उसी के बेटे अमराराम सालवी (35) ने तलवार व कुल्हाड़ी से सो रहे वृद्ध के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे गला, जबड़ा अलग थलग हो गया और वृद्ध ने तड़प तड़प पर मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात पर परिजनों की चीख व चिल्लाने की आवाज पर गांव में आस पड़ोस से कई लोग दौड़ आए, तब तक आरोपी अमरा राम दीवार छलांग कर मौके से फरार हो गया। Crime News Rajsamand , Murder at rajsamand