2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

VIDEO- conference- तीन राज्यों से सम्मेलन में पहुंचे 177 युवक-युवति

रतलाम। सकुचाते, शर्माते तो किसी ने बिंदास होकर मंच पर बैठे अतिथियों और समाजजनों के सामने स्वयं के साथ अपने परिवार का परिचय देते हुए शिक्षा-दीक्षा और कॅरियर की जानकारी दी, उपस्थित महिला-पुरुषों ने उत्साह बढ़ाते हुए मंच पर ही प्रश्न किए, तो युवाओं ने उत्तर भी दिए। तीन राज्यों से मंच पर 177 युवक-युवतियों ने पहुंचकर परिचय दिया।

Google source verification

आयोजन था श्री गुजराती बलाई समाज विकास समिति के द्वितीय युवक-युवति परिचय सम्मेलन व कॅरियर मार्गदर्शन का। जिसमें 63 बालिकाओं और 114 लड़कों ने मंच पर पहुंचकर अपना परिचय समाजजनों के समक्ष रखा, तो शाम तक 50 प्रतिशत रिश्तों की बात भी आगे बड़ गए। शहर के बरवड़ हनुमान मंदिर स्थित जानकी मंडल सभागृह में सोमवार को परिचय सम्मेलन में मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान और गुजरात से भी समाजजन शामिल हुए।

ये रहे मुख्य अतिथि


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलसिंह ओसवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संघ, भगवनसिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष, गोविंद सोलंकी सहायक महाप्रबंधक बैंक, कन्हैयालाल परमार सेवानिवृत्त एडीओ, छोटेलाल डोडिया, प्रदेश अध्यक्ष युवा संघ, उमरावसिंह राठौर जनपद अध्यक्ष बडनगर, राजू धानक समाजसेवी पेटलावद, वर्दीचंद बारोठ पूर्व सरपंच रानीगांव, हरिशंकर पाटनेस, भावना वर्मा, नीता परमार आदि रहे। अध्यक्षता रमेशचंद्र राठौर एवं रामलाल मकवाना की। आभार सुभाष मकवाना और संचालन ईश्वरलाल परमार, जगदीश पानवाला, हेमेंद्र्रवाला ने किया। इस दौरान समिति के गोपालसिंह परमार, हरिराम परमार, सुरेश वर्मा, संजय चौहान, पीरूलाल परमार, शंकरलाल परिहार, निलेश सोलंकी, मनीष परमार, दशरथ यादव, छगनलाल टंडन, पुखराज पानवाला, लालबहादुरसिंह चौहान, भेरूलाल राठौर, विनोद वर्मा, दिलीप धानकराव, जगदीश पानवाला अनोखीलाल राठौर भंवरलाल परमार आदि सहयोग रहा।

फैक्ट फाइल


4 हजार के करीब समाजजन
63 युवति-114 युवक शामिल।
3 राज्यों से आए समाजजन।
10 समाजजनों का किया सम्मान।
4 घंटे 30 मिनट चला आयोजन

समाजजनों ने युवाओं को किया जागरूक


अतिथियों ने सामाजिक उत्थान, शिक्षा, कॅरियर के साथ ही युवाओं को अधिकारों के संबंध में जागरूक किया। समाज की धर्मशाला का स्थान नहीं होने पर चर्चाकर समाजजनों से सहयोग करने की आग्रह किया। इस दौरान एक सामाजिक पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने पांच प्रतिभावान समाज के बच्चों के साथ ही सेवानिवृत कर्मचारियों और प्रबुद्ध समाज सेवियों का मंच से सम्मान किया। प्रिंस पिता श्यामसुंदर परमार का एथलेट्क्सि और आशीष पिता गोकुल बघेल मेडिकल रिसर्च के लिए अमेरिका में जाने पर पिता का सम्मान किया।