रतलाम. एक तरफ रेलवे रेल मंडल में यात्रियों को विश्व स्तर की सुविधा देने के लिए काम करने का दावा कर रहे है, दूसरी तरफ जो कर्मचारी 8 से 10 घंटे तक काम करते है, उनको बेहतर जीवन तक देने में रेलवे के आला अधिकारी नाकारा सिद्ध हो रहे है। रेलवे की अलग-अलग कॉलोनी में 50 ऐसे आवास है, जहां कभी छत से बारिश का पानी बरसता है तो कभी टूटे दरवाजों से सांप प्रवेश कर जाते है। इनके रखरखाव की मांग 2020 से हो रही है, लेकिन अब तक इसको पूरा करने के लिए पहल नहीं हुई है। इसके इतर अगर अधिकारियों के बंगलों को देखा जाए तो वे सुविधाओं से गुलजार हो रहे है। रेल मंडल में नर्स कॉलोनी, घटला कॉलोनी व शिमला कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मचारियों के सामने सबसे अधिक सांप आने की समस्या बारिश के दौरान हर बार आती है। वर्ष 2020, 2021, 2022 व 2023 में आवास नंबर 1531 एच व 1531 एफ में ये समस्या लगातार बनी हुई है। इस क्षेत्र में बने हुए आवास में कहीं दरवाजे नीचे टूट गए है तो कहीं ऊपर से टूट हो रही है। कहीं खिड़की टूटी हुई है तो कहीं अन्य समस्या है। इसके अलावा अन्य क्षेत्र में बरसात के दौरान बरसता बारिश का पानी से बचने के लिए कर्मचारियों को कभी बाल्टी तो कभी तपेली लगाना होती है। ये सब करते रेल कर्मचारियों व उनके परिजन के फोटो से लेकर वीडियो तक अधिकारियों को दिए, लेकिन इसके बाद भी इनके कान में जूं तक नहीं रेगी।