1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें Video: किसान समृद्धि केंद्र: एक जगह जमा मजमा, दूसरी जगह व्यवस्था नहीं

रतलाम। राजस्थान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के 240 किसान समृद्धि केंद्रों पर दिखाया जाना था। भाजपा किसान मोर्चा ने इसकी तैयारी भी, लेकिन शहर के दो स्थानों पर ही व्यवस्था पूरी नहीं कर पाए। दिलीप नगर में जहां कृषि अधिकारी के साथ किसान भी मौजूद थे, उनके बैठने के लिए कुर्सियां, टेंट और पानी तक की व्यवस्था की गई। जबकि दूसरी तरफ बिरियाखेड़ी में व्यवस्था करना तो दूर कोई जिम्मेदारी अधिकारी कर्मचारी तक नहीं पहुंचा।

Google source verification

दिलीपनगर में कृषि अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया, वहीं बिरियाखेड़ी खाद वितरण केंद्र पर ना तो किसानों के लिए टेंट लगाए और ना ही पानी की व्यवस्था की गई और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हुआ। केंद्र पर उपस्थित खाद वितरण करने वाले कर्मचारी मो. शेहजाद ने औपचारिकता निभाते हुए किसानों को लिए पल्ली बिछा दी, और लेपटॉप चालू कर दिया।

न टेंट न पानी
जहां पर खाद लेने पहुंचे दस-12 किसान बैठकर आपस में चर्चा करते रहे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे भी केंद्र से खाद लेकर चले गए। खाद वितरण केंद्र संचालक बिरियाखेड़ी के मो. शेहजाद ने बताया कि कोई अधिकारी नहीं आया सुबह से मैने ही लेपटॉप लगा दिया, पल्ली बिछा दी थी। केंद्र पर मौजूद किसान रामसिंह और देवीलाल ने बताया कि हम तो खाद लेने आए है, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद देने की कहा।

इफको को दी थी जिम्मेदारी
डीएमओ हर्षवर्धनसिंह ने बताया कि इफको को कार्यक्रम करना था, दिलीपनगर में अच्छे किसान उपस्थित हुए। मुझे भी सुबह ही पता चला कि इनकी तरफ से बिरियाखेड़ी मों कोई व्यवस्था नहीं थी। इफको को कार्यक्रम करना था, मैं बात करता हूं।