दिलीपनगर में कृषि अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया, वहीं बिरियाखेड़ी खाद वितरण केंद्र पर ना तो किसानों के लिए टेंट लगाए और ना ही पानी की व्यवस्था की गई और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हुआ। केंद्र पर उपस्थित खाद वितरण करने वाले कर्मचारी मो. शेहजाद ने औपचारिकता निभाते हुए किसानों को लिए पल्ली बिछा दी, और लेपटॉप चालू कर दिया।
न टेंट न पानी
जहां पर खाद लेने पहुंचे दस-12 किसान बैठकर आपस में चर्चा करते रहे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे भी केंद्र से खाद लेकर चले गए। खाद वितरण केंद्र संचालक बिरियाखेड़ी के मो. शेहजाद ने बताया कि कोई अधिकारी नहीं आया सुबह से मैने ही लेपटॉप लगा दिया, पल्ली बिछा दी थी। केंद्र पर मौजूद किसान रामसिंह और देवीलाल ने बताया कि हम तो खाद लेने आए है, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद देने की कहा।
इफको को दी थी जिम्मेदारी
डीएमओ हर्षवर्धनसिंह ने बताया कि इफको को कार्यक्रम करना था, दिलीपनगर में अच्छे किसान उपस्थित हुए। मुझे भी सुबह ही पता चला कि इनकी तरफ से बिरियाखेड़ी मों कोई व्यवस्था नहीं थी। इफको को कार्यक्रम करना था, मैं बात करता हूं।