seized liquor : बिलपांक पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर उसमें से 67 लाख रुपए कीमत की 510 पेटी शराब जब्त की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिलपांक थाना क्षेत्र से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। चैकिंग के दौरान नगालेंंड पासिंग कंटेनर को चेक किया गया। एसपी अमित कुमार ने बताया जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। कंटेनर चालक हरियाणा के ग्राम सरल जिला भिवानी निवासी सुनील पिता राजपाल जाट (28) को गिरफ्तार कर लिया गया है।