Ratlam Foundation Day: रतलाम स्थापना गौरव दिवस के अवसर पर वीर वीरांगना नारी शक्ति का शस्त्र कला प्रदर्शन शहर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के दौरान 2100 नारी शक्ति नेहरू स्टेडियम में शस्त्र कला का प्रदर्शन करेंगी। आयोजन के मध्य नजर बड़ी संख्या में नारी शक्ति हाथों में तलवार था में केसरिया वस्त्र धारण किए हुए मैदान में पहुंचने लगी है।