7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सवाई माधोपुर

सफाई व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश

सभापति ने किया निरीक्षण

Google source verification

सवाईमाधोपुर. आगामी मानसून सीजन को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र में नालों की सफाई का कार्य शुरू हो गया है। सभापति राजबाई बैरवा ने शुक्रवार को मानटाउन, रणथंभौर रोड़ एवं आलनपुर क्षेत्र में चल रहे नालों की सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया और संबंधित ठेकेदारों को सुव्यवस्थित ढंग से सफाई करने के निर्देश दिए। सभापति ने बताया कि बारिश के दिनों में नाले एवं नालियों के गंदे पानी से लोगों को परेशानी न आयेए इसे लेकर पूरे नगर परिषद क्षेत्र में नालों की सफाई करवाई जा रही है। अलसुबह सभी जगहों पर चल रहे नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित ठेकेदारों से जानकारी लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य के दौरान आमजन को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। अभी हाल में ही हुई बारिश के दौरान नालों के जाम होने की शिकायत मिली थीए इसके चलते आमजन को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा था। यह स्थिति अब बिल्कुल भी सामने नहीं आनी चाहिए। किसी भी तरह की शिकायत पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने की कार्रवाई की जाएगी। बरसात से पूर्व नालों की सफाई करवाकर शहर को जलभराव
की समस्या से मुक्त करवाए। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर परिषद के कर्मचारियों को प्रतिदिन नालों की सफाई की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान सभापति ने विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था भी देखी और कर्मचारियों को शहर में साफ सफाईव्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण एवं अनावश्यक तरीके से पड़े हुए मलबों पर सभापति ने नाराजगी जाहिर की । स्वास्थ्य निरीक्षक को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक गजेंद्र सिंह राजावत, जमादार शिवराज टांक, मनोज आदि मौजूद थे।