3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शामली

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा बोले- ब्लाॅक प्रमुख चुनाव में जीत भाजपा के विकास पर मुहर

कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने थाना भवन से विजयी प्रत्याशी को दी जीत की बधाई।

Google source verification

शामली

image

lokesh verma

Jul 11, 2021

शामली. थानाभवन ब्लॉक प्रमुख पद पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका ने 69 वोटों से जीत हासिल कर ब्लॉक प्रमुख पद अपने नाम कर लिया। जीत के बाद उत्तर प्रदेश के कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा थानाभवन ब्लाक के मतदान स्थल के बाहर उन्हें लेने पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जीत की शुभकामनाएं दी और उनका आभार व्यक्त किया।

उन्होंने थानाभवन ब्लॉक प्रमुख बनी प्रियंका को कहा की जनता ने अपने प्रतिनिधि के रूप में आप को चुना है। भारतीय जनता पार्टी की मंशा के अनुरूप जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विकास करके क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम करें। समर्थकों ने गन्ना मंत्री सुरेश राणा की जीत के नारे लगाए और मिठाई बांट कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। गन्ना मंत्री ने कहा कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों पर मोहर लगाकर प्रमुख चुनाव में उनके प्रत्याशियों को जीत दिलाई है। उन्हें विश्वास था कि जनता का विश्वास उनके साथ है और शामली में ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपने विरोधियों को पटखनी देकर बता दिया है कि भारतीय जनता पार्टी का नारा केवल विकास है और वह विकास के मुद्दे पर ही गए चुनाव लड़ रहे हैं।