Iulia Vantur :-Iulia Vântur)यूलिया वंतूर इन दिनों इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (bali) में वेकेंस मना रही हैं, साथ ही एक फोटोशूट(photoshoot) भी करवा रही हैं। लेकिन बीते दिनों ही यहां तेज भूकंप(earthquake) के झटके महसूस हुए। अब यूलिया(Iulia Vântur) ने अपना ये एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटकों ने उन्हें अंदर तक हिला दिया है। यूलिया (Iulia Vântur) ने कहा कि इस घटना ने जिंदगी के प्रति उनके नजरिए को ही बदल दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि आज सुबह मेरी नींद कांपते हुए अलार्म से खुली। मैं इस वक्त बाली में हूं, जहां 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है। इन कुछ ही सेकंडस में मेरे दिल में हजारों ख्याल आ गए।