Nusrat Jahan:- नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें वो हरियाली तीज सेलिब्रेट कर रही हैं…नुसरत हर बार की तरह इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं । इस मौके पर नुसरत ने रेड कलर की चंदेरी सिल्क की साड़ी पहनी है… नुसरत ने साड़ी के साथ स्टोन का महंगा हार, मैचिंग इयरिंग पहन रखी हैं…इन फोटोज में नुसरत ने सिंदूर, बिंदी और रेड लिपस्टिक लगा रखी है… जिससे वे बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं..तस्वीरें कई एंगल से ली गई हैं… एक तस्वीर में नुसरत मेहंदी लगवाती दिखीं…वहीं कुछ तस्वीरों में नुसरत अपने पति निखिल जैन के साथ पोज भी दे रही हैं । नुसरत ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में कहा कि उनके पति ने उनका पहला सिंधारा बेहद खास बना दिया है ।