24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शी लीड्स

ट्रंप से मिली नोबेल विजेता नादिया

Nadia Murad:- ट्रंप से मिली नोबेल विजेता नादिया

Google source verification

जयपुर

image

Mahima Soni

Jul 19, 2019

Nadia Murad:- (Trump ) ट्रंप ने नोबेल पुरस्कार(Nobel Winner ) विजेता यजीदी कार्यकर्ता नादिया मुराद (Nadia Murad)से मुलाकात तो की लेकिन वे नादिया (Nadia Murad) के बारे में कुछ नहीं जानते थे। और अनभिज्ञता में उन्होंने नादिया से पूछ डाला कि आपको नोबेल पुरस्कार क्यों मिला। ट्रंप (Trump ) की ये बात सुन नादिया हैरान रह गई और उसने अपनी कहानी अमरीकी राष्टपति को बताई। उसने बातया कि कैसे उसकी मां और उसके छह बहन भाइयों की हत्या कर दी गई। वहीं अभी भी तीन हजार से ज्यादा यजीदी लापता हैं। इन परिस्थितियों में भी नादिया(Nadia Murad) ने हिम्मत नहीं हारी और यजीदी कार्यकर्ता बन लोगों की मदद की। उनके इसी योगदान और कार्यों के कारण उन्हें पिछले साल नोबेल पुरस्कार का संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। नादिया ने ट्रंप से यजीदियों की मदद की गुहार लगाई। आपको बता दें नादिया इस प्राचीन धर्म की उन हजारों महिलाओं में से एक हैं जिन्हें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने 2014 में इराक के विभिन्न हिस्सों पर कब्जा करने के दौरान किडनैप कर लिया था। अब नादिया ऐसी महिलाओं और बच्चों के लिए ट्रंप से मदद मांग रही हैं