Veena malik :- एक्ट्रेस वीना मलिक(Veena malik ) को ट्रोल(Troll) किया जा रहा है… यूजर्स कह रहे हैं कि आपकी बेवकूफी को सैल्यूट है… वजह है कुलभूषण जाधव(kulbhushan jadhav) क्योंकि एक्ट्रेस ने उन्हें लेकर ट्वीट(Tweet) ही कुछ ऐसा किया है.. वीना मलिक (Veena malik ) ने कुलभूषण जाधव (kulbhushan jadhav) के लिए अपशब्द बोलते हुए विवादित ट्वीट (Tweet) किया… इतना ही नहीं उन्होंने कुलभूषण जाधव को वाघा बोर्डर पर फांसी देने की मांग की हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- आतंकवादी और हत्यारे कुलभूषण जाधव पर कोई दया नहीं करनी चाहिए। भारत के जासूसों और आतंकवादियों को उदाहरण देने के लिए उन्हें वाघा बॉर्डर पर कुलभूषण जाधव को फांसी दे देनी चाहिए