3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

चोरी के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दिन दहाड़े दे रहे थे वारदात को अंजाम

आरोपियों से तीन अलग-अलग मामले में 3 लाख रूपये कीमती चोरी की सामग्री जब्त

Google source verification

सीधी। कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के पास से तीन अलग-अलग मामले में करीब 3 लाख रुपये की चोरी की सामग्री बरामद की गई है।

केस नंबर-1
शहर के पटेल पुल निवासी आयशा बानो पति मोह.मामून खान 2 अगस्त को ड्यूटी पर गई हुई थी। ड्यूटी से वापस आने पर देखी कि छत का दरवाजा खुला हुआ है तथा आलमारी खुली हुई है। कोई अज्ञात चोर आलमारी में रखे सोने के गहने मंगल सूत्र, चैन वाली सोने की लाकेट, कान की बाली, दो सोने की अंगूठी, चांदी की पायल एक जोड़ी, चांदी की विछिया एक जोडी, एक नग सोने की चैन और दस हजार रूपये नगदी कुल करीब दो लाख रूपये का चोरी करके ले गये है। कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना के दौरान संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछतांछ की गई तो आरोपी रितिक उर्फ लल्ला पिता रामचरण सेन निवासी अमहा वार्ड क्रमांक 22 एवं एक नाबालिग तथा सोने के जेवरात क्रय करने वाले सोनार आशीष पिता कमलेश सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 18 कोटहा के कब्जे से चोरी गया पूरा सामान व नकदी बरामद कर लिया गया।

केस नंबर-2
बीते 18 जुलाई को शहर के गायत्री मंदिर के पीछे विश्वनाथ धर्मशाला मे शाम करीब 7 बजे किसी अज्ञात चोर द्वारा धर्मशाला के अंदर घुसकर अंदर रखे समान चांदी की दो नग पायल, सोने की अंगूठीे एवं मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति एवं सरस्वती, दुर्गा, हनुमान जी, ठाकुर जी एवं पीतल शिवलिंग की की मुर्ति, पीतल का छोटा त्रिसूल व चांदी का एक सिक्का एवं गैस सिलेंडर, कुकर, एक लोहे का टेबल और खाना बनाने वाले बर्तन पार कर दिये गए थे। कोतवाली पुलिस ने विवेचना के दौरान संदेही दीपक पिता बाबूलाल केवट निवासी दक्षिण करौंदिया, संतोष पिता आत्माराम गुप्ता निवासी सराफा बाजार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर चोरी गई सामग्री जब्त करवाए।

केस नंबरं-3
शहर के उत्तर करौंदिया निवासी मनोतिजा लवनिया के घर के छत से दोपरह करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच गैस का भरा हुआ सिलेंडर चोरी कर लिया गया था। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना के दौरान संदेही चंद्रशेखर पिता रामजियावन विश्वकर्मा निवासी पडै़निया थाना कोतवाली सीधी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुये चोरी गया गैस सिलेंडर गैस बरामद कराया। सभी आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।