सीकर. अखिल भारतीय चतुर्थ संप्रदाय के अध्यक्ष व खाकी अखाड़ा प्रमुख दिनेशदास महाराज का सोमवार रात देवलोकगमन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज शहर के नेहरू पार्क स्थित खाकी अखाड़े से शुरू होकर लोहागर्ल के लिए रवाना हुई। जहां सैंकड़ों साधु- संतों व श्रद्धालुओं की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बीच उनकी बैकुंठ यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सुभाष चौक पहुंची। जहां से उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए खंडेला के चारोडा धाम ले जाया गया। जहां भी काफी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शनों के लिए उमड़े। इस दौरान खंडेला कस्बा पूरी तरह बंद रहा।