No video available
श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी के महिला पार्क में आयोजित गणगौर मेले में कलाकारों ने राजस्थानी लोक गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो पूरा पंडाल झूम उठा। घूमर, भवई ओर कालबेलियां नृत्य पर सीनियर और जूनियर वर्गो में कलाकारों ने रंग जमाया। इन कलाकारों की हौसला अफजाई करने के लिए महिलाएं और बच्चों ने खड़े होकर खूब तालियां बजाई। सोमवार को राजस्थानी सांस्कृतिक व लोक कला विकास मंच की ओर से आयोजित इस मेले में पूरा पंडाल महिलाओं से उमड़ पड़ा। इस दौरान पार्क में ईसर-गणगौर का पूजन भी किया गया। महिलाएं अपने घरों से छोटी गणगौर को लेकर ढोल की थाप पर नाचते हुए पहुंची। कार्यक्रम संयोजिका माधुरी कंवर ने बताया कि इस कार्यक्रम में विधायक जयदीप बिहाणी की पत्नी रंजना बिहाणी, पुरानी आबादी एसएचओ ज्योति नायक, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ अतिथि के रूप में साक्षी बने। इस दौरान विभिन्न वर्गो में छात्राओ ओर युवतियों ने राजस्थानी गीतों पर रंग जमाया। इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस के अलावा आरएएसी जवानों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया। पार्क के बाहर खाद्य सामग्री बेचने वाली रेहडि़यों की भरमार रही। वहां महिलाओं और बालिकाओं ने अपने मनपसंद लजीज व्यंजन का स्वाद लिया।