28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकमा

CG Naxal News: खूंखार नक्‍सली हिड़मा के गांव में लोगों को मिल रही बुनियादी सुविधाएं, आईजी पी सुंदरराज ने कही यह बात…देखें Video

Sukma Naxal News: सुकमा छत्‍तीसगढ़ के सर्वाधिक नक्‍सल प्रभावित जिलों में शामिल है। इसी जिले का एक गांव है पूवर्ती, जो जिले के सर्वाधिक नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र में शामिल है। यहां खूंखार नक्‍सली हिड़मा का पैतृक गांव है। वहां के लोगों में हिडमा की दहशत इतनी थी कि लोग मुंह तक नहीं खोलते थे, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं।

Google source verification

Naxal News: बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा, “हम कार्ययोजना के अनुसार काम कर रहे हैं, जिसके तहत सुरक्षा बल क्षेत्र में नए स्थापित शिविरों (चाहे वे अर्धसैनिक बल के हों या पुलिस के) में बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य सरकार की ‘नियाद नेल्लनार’ योजना के अनुसार, उग्रवाद प्रभावित जिलों के गाँवों में चिकित्सा, राशन आउटलेट, स्कूल और बिजली आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, हाल ही में पुवर्ती में एक सीआरपीएफ कैंप स्थापित किया (CG Naxal News) गया है, और अर्धसैनिक बल ने अपने स्तर पर एक फील्ड अस्पताल विकसित किया है। इस फील्ड अस्पताल के माध्यम से, सुरक्षाकर्मी क्षेत्र के निवासियों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं…”