CG News: छ्त्तीसगढ़ में सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके टेकलगुडेम में CRPF ने बच्चों के लिए एक मॉडल स्कूल बनाया है, जिसका नाम गुरुकुल रखा गया है। यहां नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चों को पहली से लेकर पांचवीं तक की शिक्षा दी जा रही है। उनके लिए खेलों का भी प्रबंध CRPF ने किया है। यह इलाका नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा का वर्चस्व वाला इलाका है।
बता दें कि एक समय में नक्सलियों से बुरी तरह यह इलाका प्रभावित था, जहां कई सुरक्षा बलों के जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई है और जहां से नक्सलियों ने 2021 में सीआरपीएफ कांस्टेबल राकेश्वर सिंह मन्हास का अपहरण किया था।
ग्रामीणों ने कही ये बात
टेकलगुडेम गांव के निवासी कहते हैं कि पहले हमारे गांव में कोई स्कूल नहीं था। नक्सली लोगों को यहां स्कूल बनाने से रोकते थे और जो लोग ऐसा करने की कोशिश करते थे, उनकी हत्या भी कर देते थे। सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन के आने के बाद से यहां एक स्कूल बना है। हमारे बच्चे और शिक्षक अब रोजाना स्कूल जाते हैं। बच्चों को यहां खाना भी मिलता है।