CG News: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा संबंधी पहल चुनौतियों का सामना कर रही है। बस्तर में शिक्षा को बढ़ावा देने के सरकारी प्रयासों के बावजूद, ‘शिक्षादूत’ कहे जाने वाले स्वयंसेवी शिक्षक नक्सली धमकियों के कारण गुरुकुलों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं।
CG News: शिक्षादूत इमला बंधु कहते हैं कि बच्चे पढ़ाई में बहुत रुचि लेते हैं। हमारे एक साथी के साथ जो हुआ, उसके बाद हमें भी डर लगा क्योंकि मुझे चेतावनी मिली थी। इसीलिए पहले से ही डर का माहौल बन गया है। हाल ही में कुल पाँच लोगों की हत्या हुई है। पूरा इलाका अब डरा हुआ है।