2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरजपुर

Clerk Beaten: CMO ऑफिस के बाबू की मितानिनों ने कर दी जमकर पिटाई, देखें VIDEO

Clerk Beaten: सूरजपुर CHMO ऑफिस के आवक जावक शाखा में आवेदन देने पहुंची मितानिनों ने प्रभारी से विवाद के बाद जमकर पीटा। मामले का पूरा वीडियो सामने आया है।

Google source verification

Clerk Beaten: सूरजपुर में हड़ताल खत्म करके का ज्ञापन देने मितानिन CMO ऑफिस लेकर पहुंची थी। इसी दौरान आवक-जावक प्रभारी ने मितानिन से हाथापाई कर दी। जिसके बाद मितानिनों का गुस्सा फूट पड़ा। फिर CMO ऑफिस में जमकर विवाद हुआ। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक मितानिनें पिछले 3-4 दिनों काम बंद-कलम बंद हड़ताल पर थीं। शुक्रवार को हड़ताल की समाप्ति कर दी गई। इसी बीच शुक्रवार की दोपहर सूरजपुर जिले के सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन देने के दौरान मितानिनों के साथ बद्तमीजी व मारपीट का हुआ। मारपीट में एक मितानिन को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं घटना से गुस्साई मितानिनों ने वहां के बाबू की जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

मितानिनों का आरोप है कि डाक प्रभारी शराब के नशे में था। इस दौरान शराब के नशे में आवक-जावक प्रभारी ने आवेदन लेने से इन्कार कर दिया। इसे लेकर मितानिन और प्रभारी के बीच बहस हो गई। डाक प्रभारी ने अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए एक मितानिन से हाथापाई करने लगा। जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य मितानिन भड़क गईं।