हज के फार्म भरना शुरू, 25 आवेदन आए
फार्म के साथ लगने वाली फीस भी नहीं लगेगी
टोंक. मक्का-मदीना के मुबारक सफर हज के लिए फार्म भरने शुरू हो गए। अब तक 25 यात्रियों ने आवेदन किए हैं। हज गाइडेंस सोसायटी टोंक के अध्यक्ष मोईनुद्दीन निजाम ने बताया कि यात्रा कोविड पालना के तहत होगी।
अब तक 25 यात्रियों ने आवेदन किया है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च है। वर्ष 2020 में कोरोना के चलते हज यात्रा निरस्त कर दी गई थी। वर्ष 2021 में शुरू की गई तो टोंक जिले में 150 ने आवेदन किए थे, लेकिन कोरोना के चलते हज यात्रा निरस्त हो गई थी।
गत वर्ष 71 यात्री सफर पर गए थे। वहीं दूसरी तरफ हज कमेटी ऑफ इंडिया की हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए जारी गाइड लाइन में इस साल काफी राहत दी गई है। यात्रियों को उम्र की बाध्यता खत्म कर दी गई है।
वहीं हज के फार्म के साथ लगने वाली 300 रुपए की भी फीस भी इस साल से नहीं ली जाएगी। प्रदेश के हाजियों को मुबारक सफर के लिए फ्लाइट दिल्ली से नहीं पकडऩी होगी। बल्कि इस साल उनकी हवाई उड़ान जयपुर से होगी।