VIDEO : ग्रामीण महिला ने गाया ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ आवाज सुनकर रह जाएंगे हैरान
अयोध्या में स्थित श्री राम मंदिर में विराजमान होने वाले रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इसी के चलते देशभर में जगह-जगह अक्षत वितरण कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इन आयोजनों में श्री राम के भजन गायन किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक भजन गायन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ग्रामीण महीला 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…' भगवान राम की भक्ति में मगन होकर भजन गायन कर रही है। श्री राम की भक्ती में लीन महिला बड़े शानदार ढंग से भजन गा रही है। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले शमशाबाद के एक गांव का है।