
बड़ा हादसा : जर्जर स्कूल की छत गिरने से उपसरपंच के पति समेत दो की मौत, एक गंभीर
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में पंचायत के अंतर्गत आने वाले आदमपुर गांव में शुक्रवार को एक जर्जर स्कूल भवन को तोड़ते समय बड़ा हादसा हो गया। स्कूल की इमारत तोड़ते समय भवन की छत भरभराकर नीचे आ गिरी, जिसके नीचे खड़े तीन लोग दब गए। अचानक से हुए इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है। हादसे में जान गवाने वालों में उपसरपंच अफसरी बी का पति आबिद खान और मजदूर जमील खान शामिल हैं।
मामले को लेकर भाटनी ग्राम पंचायत सरपंच कैलाश बाई के पति भीम सिंह मीणा का कहना है कि, आदमपुर में स्थित प्राथमिक स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका था। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा भवन गिराने के आदेश दिए गए थे, जिसके चलते उपसरपंच के पति आबिद खान को भवन तोड़ने का ठेका दिया गया था। पिछले दो-तीन दिनों से वो मजदूरों के साथ मिलकर भवन तोड़ने के काम में जुटे हुए थे। शुक्रवार की सुबह उपसरपंच का बेटा असद खान और मजदूर जमील खान भवन गिराने के काम में लगे थे। इस दौरान उपसरपंच का पति आबिद खान दोनों को खाने के लिए बुलाने आया था। इसी दौरान अचानक भवन की छत नीचे आ गिरी, जिसके चलते तीनों लोग मलबे के नीचे दब गए।
घायल युवक की हालत स्थिर
यह देख आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और किसी तरह मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद तत्काल ही तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां शुरुआती पड़ता के बाद चिकित्सकों ने पसरपंच अफसरी बी के पति आबिद खान और मजदूर जमील खान को मृत घोषित कर दिया, जबकि पसरपंच अफसरी बी के बेटे असद खान की गंभी हालत में इलाज शुरु कर दिया।
हालत में आ रहा सुधार
फिलहाल, घायल का हाल और स्थितियां जानने अस्पताल पहुंचे एसडीम क्षितिज शर्मा ने जांच टीम और डॉक्टरों से चर्चा के बाद बताया कि, हादसे में घायल हुए युवक की हालत फिलहाल स्थिर होने लगी है। डाक्टरों की टीम लगातार उसके उपचार में जुटी है। उन्होंने ये भी बताया कि, हादसे में जान गवाने वाले दोनों मृतकों के स्वजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के तौर पर देना स्वीकृत कर दिया गया है।
Published on:
08 Sept 2023 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
