
विदिशा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससीएसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों ने भारत बंद के आव्हान के तहत सोमवार को जिला बंद करवाया और शहन के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। वहीं सपाक्स, करणी सेना और शिवसेना ने तिलक चौक पर दोपहर 12 बजे भारत बंद कराने वालों का पुतला जलाया और बाजार में व्यापारियों से आग्रह कर दुकानें खुलवाईं।
सुबह पांच बजे से छोटेलाल संभरवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पति लालाराम चौधरी, भगवानदास अहिरवार, पार्षद डालचंद अहिरवार, कम्मू, मनोज जाटव, माधोसिंह सहित बड़ी संख्या में एससी-एसटी के लोग पहुंचने लगे थे। इसके बाद सभी वाहनों से बसस्टैेंड, बड़ाबाजार, तिलकचौक सहित मुख्य बाजारों में घूमें और बाजार में खुलने वाली दुकानों को बंद करवाया। इसके बाद पुन: माधवगंज पहुंचे, जहां जोरदार नारेबाजी की गई।
सभी टुकडिय़ों में बाजार में घूम-घूमकर खुलने वाली दुकानों को बंद करवाते रहे। इस दौरान रामलीला तिराहा पर एक सब्जी दुकान से सामान फेंकने का मामला भी सामने आया। वहीं जालोरी पेट्रोलपंप के पास भी विवाद की स्थिति बनी।
रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
सुबह करीब 11 बजे माधवगंज पर सभा हुई। इस दौरान एससीएसटी के लोगों ने सुप्रीमकोर्ट द्वारा एससीएसटी एक्ट में किए गए संशोधन पर विरोध जताया और केंद्र सरकार से मांग की है कि वह पुर्नविचार याचिका दायकर एससीएसटी एक्ट को अपने मूल रूप में ही रहने दें। इसके बाद नारेबाजी करते हुए रैली शुरु हुई, जो निकासा, तिलकचौक, नीमताल और ओवरब्रिज होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां एडीएम एचपी वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस ने किया समर्थन
कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शंशाक भार्गव ने अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की मांग का समर्थन किया और कहा कि एससीएसटी एक्ट को अपने मूल रूप में ही रहना चाहिए। इसमें कांग्रेस अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के साथ है।
चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस तैनात
सुबह से ही माधवगंज पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही। इसके बाद तिलकचौक पर सिविल लाइंस टीआई राकेश श्रीवास्तव, बड़ा बाजार में महिला सेल अधिकारी रजनी श्रीवास्तव सहित जगह-जगह पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी शहरभर का मुआयना करते रहे।
पुतला जलाकर खुलवाया बाजार
तिलकचौक पर जब करीब पौने बारह बजे करणी सेना, सपाक्स और शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे और वहां भारत बंद करने वालों का पुतला जलाकर बाजार में घूम-घूमकर बंद दुकानों को व्यापारियों से आग्रह कर खुलवाया। वे बड़ाबाजार, बांसकुली, रामलीला तिराहा और बसस्टैंड आदि क्षेत्रों में पहुंचे। देखते ही देखते लगभग पूरा बाजार दोपहर तक खुल गया था। इस दौरान करणी सेना जिलाध्यक्ष रणवीर प्रताप सिंह, सपाक्स संभाग समन्वयक प्रवेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष पिंटू बना, सपाक्स जिला सचिव संजय तिवारी, योगेश जादौन, शिवसेना के जिला सचिव राहुल जोशी, राम प्रजापति, रघु शर्मा, प्रवेंद्र शर्मा और नवीन रघुवंशी आदि मौजूद रहे।
Published on:
02 Apr 2018 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
