6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

गांव में दबंगों का आतंक : स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने शिक्षक को पीटा, VIDEO

एक तरफ सरकार प्रदेश में कानून का राज होने और दबंगों पर नकेल कसने के लिए बुल्डोजर वाली सरकार होने का दावा करती है तो वहीं दूसरी तरफ ये सरकारी दावा कितना सार्थक है, इसकी पोल प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे विदिशा जिले में ही खुलती नजर आ रही है।

2 min read
Google source verification
terror in village

गांव में दबंगों का आतंक : स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने शिक्षक को पीटा, VIDEO

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले धानोंदा गांव में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, वो अपने लाभ के आगे शिक्षक सम्मान को भी कोई महत्व नहीं देते। बता दें कि, ग्राम धनोदा में एक शिक्षक के साथ उसी के स्कूल में और उसी के छात्रों के सामने मारपीट का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि, दबंगों द्वारा शिक्षक से मारपीट स्कूल में लगे हैंडपंप के कारण हुई है। हैंडपंप ठीक करवाने में सहयोग की बात कहने पर गांव के दबंगों ने शिक्षक को लाठी-डंडों से पीट दिया है।

यह भी पढ़ें- श्मशान घाट में चिता पर रखा मुर्दा उठा ले गई पुलिस, रौंगटे खड़े कर देगी वजह


शिक्षक के साथ की मारपीट

दरअसल, गांव में स्थित स्कूल में सरकारी हैंडपंप लगा है। इस हैंडपंप को स्कूली छात्रों के इस्तेमाल के लिए लगाया गया है। लेकिन, गांव में स्कूल के आसपास अवैध रूप से रहने वाले कुछ दबंग परिवार स्कूली छात्रों से ज्यादा उस हैंडपंप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आए दिन हैंडपंप खराब हो जाता है, जिसे हमेशा ही स्कूल प्रबंधन को सरकारी सहयोग से सुधरवाना पड़ता है। लेकिन, इस बार हैंडपंप खराब होने पर जब शिक्षक ने गांव के उन्हीं लोगों से हैंडपंप सुधरवाने में सहयोग की बात कही, जो उसका इस्तेमाल करते हैं तो ये दबंग शिक्षक पर विफर पड़े। हद तो तब हुई, जब उन्होंने स्कूल के भीतर घुसकर छात्रों के सामने ही शिक्षक की पिटाई कर दी।


स्थितियां संभालने स्कूल पहुंचा दबंग का बड़ा भा

इस दौरान शिक्षक के साथ मारपीट करने की बात जब गांव के दबंग के बड़े भाई को पता लगी तो वो भी स्कूल आ गया और मामला संभालने के लिए अपने छोटे भाई को स्कूल से मारता हुआ बाहर ले गया। अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- अब आसमान से दंगाइयों पर बरसेंगे आंसू गैस के गोले, देश का पहला मॉडर्न ड्रोन बनकर तैयार, जाने खूबियां


डर के साए में बच्चों का भविष्य बना रहे शिक्षक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दबंगों ने स्कूल के आसपास की सरकारी जमीन पर भी कब्जा जमा रखा है। आए दिन ये लोग स्कूल के शिक्षकों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए स्कूल की सरकारी जमीन और यहां की चीजों पर अपना अधिकार जमाए रखते हैं और विरोध करने पर यहां के शिक्षकों के साथ मारपीट करने तक में गुरेज नहीं रखते। स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों का कहना है कि, वो इन दबंगों के कारण हमेशा डर के साए में रहते हैं।


शाला प्रभारी बोले- मारपीट तो की ही, जान से मारने की धमकी भी दी

वहीं, इस मामले में मारपीट का शिकार हुए शासकीय माध्यमिक शाला प्रभारी जसवंत सिंह का कहना है कि, कुछ लोग स्कूल के पीछे अवैध रूप से रह रहे हैं। यही लोग स्कूल परिसर में लगे सरकारी हैंडपंप पर भी कब्जा जमाए हैं। यही कारण है कि, छात्रों के इस्तेमाल वाला हैंडपंप आए दिन खराब पड़ा रहता है, जिसे हमेशा सरकारी खर्च पर सुधरवाना पड़ता है। आज यही बात उन दबंगों के सामने रखते हुए हैंडपंप सुधरवाने में सहयोग की बात कही गई, जिसपर नाराज होते हुए उन्होंने न सिर्फ शाला प्रभारी से मारपीट की, बल्कि हैंडपंप न सुधरवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल, इस घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों में दहशत का माहौल है।