1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर चर्चा में डब्बू अंकल : ‘मय से मीना से न साकी से’ गाने पर गोविंदा का डांस कॉपी कर हुए थे चर्चित, अब हुए साइबर फ्रॉड का शिकार

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के स्टाइल में डांस करके फेमस होने वाले डब्बू अंकल के साथ 1 लाख 8 हजार रुपये की ठगी हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया ठगी का अनोखा तरीका।

2 min read
Google source verification
News

फिर चर्चा में डब्बू अंकल : 'मय से मीना से न साकी से' गाने पर गोविंदा का डांस कॉपी कर हुए थे चर्चित, अब हुए साइबर फ्रॉड का शिकार

विदिशा/ खुद को बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का सबसे बड़ा फैन बताने वाले 'डब्बू अंकल' के नाम से मशहूर हुए संजीव श्रीवास्तव उन्हीं के डांस स्टाइल को कॉपी करके पिछले दिनों काफी चर्चित हुए थे। लेकिन, मध्य प्रदेश समेत देशभर में एक बार फिर उनकी चर्चा हो रही है। इस बार चर्चा का विषय उनके साथ हुई धोखाधड़ी को बताया जा रहा है।दरअसल, संजीव ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं। ठगों ने उनके खाते से 1 लाख 8 हजार रुपए की ठगी कर ली है। घटना के बाद संजीव ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।पुलिस द्वारा मामला साइबर सेल को सुपुर्द करते दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।

पढ़ें ये खास खबर- MP में कॉलेज छात्रों को एक और मौका : जून-जुलाई में परीक्षा न दे पाने वाले छात्र ओपन बुक पैटर्न से फिर दे सकेंगे एग्जाम


इस तरह ठगी का शिकार हुए डब्बू अंकल

संजीव श्रीवास्तव द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबि, इन दिनों वो सारा काम ऑनलाइन ही कर रहे हैं। उनके साथ ठगी की वारदात 5 अगस्त को हुई है। उस दिन जब वो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे थे, तब ऐप में कुछ प्रॉब्लम आ गई और ट्रांजेक्शन फेल हो गया। उसके बाद उन्होंने ऑनलाइन ही कस्टमर केयर नंबर तलाश किया और उन्हें 180041204980 नंबर मिला। उन्होंने जब उस नंबर पर कॉल किया, सामने से उनके खाते के बारे में जानकारी ली गई। सामन से पूछे गए हर सवाल का जवाब संजीव देते गए। कुछ देर बाद कॉल खुद ही कट गया। उसके बाद उनके पास एक के बाद एक रुपए कटने के मैसेज आने लगे। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। आरोपियों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया था। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल की सिम निकाल कर रख दी।


साइबर सेल को सौंपा मामला

इसके बाद संजीव श्रीवास्तव सीधे ASP संजय साहू के समक्ष अपने साथ हुई वारदात की शिकायत लेाकर पहुंचे। एएसपी ने मामला साइबर सेल के सुपुर्द कर दिया है। उनके मुताबिक जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

पढ़ें ये खास खबर- इंदौर से कल शुरु होने जा रही हैं 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन , फिर शुरु होने जा रहा है अनारक्षित ट्रेनों का संचालन


गोविंदा के डंस स्टाइल से फेमस हैं डब्बू अंकल

आपको बता दें कि, डब्बू अंकल बॉलीवुड एक्टर गोविंदा जैसा डांस कर यूट्यूब पर फेमस हो गए थे। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो अभी भी काफी ट्रेंड में रहते हैं। वो हूबहू गोविंदा की स्टाइल में ही डांस करके रातों रात पापुलर हुए थे।

बारिश से रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान - देखें Video