18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में धुत शराबियों का ड्रामा : बीच सड़क पर एक-दूसरे को उठाते फिर गिर जाते, वीडियो वायरल

- शराब के नशे में सड़क पर लोटते दिखे शराबी- एक-दूसरे को उठाते फिर गिर जाते- विवेकानंद चौराहे से बस स्टैंड मार्ग का मामला- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
News

नशे में धुत शराबियों का ड्रामा : बीच सड़क पर एक-दूसरे को उठाते फिर गिर जाते, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के विदिशा में शराब के नशे में चूर शराबियों का दिन दहाड़े बीच सड़क पर बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, किस तरह मदिरा प्रेमी युवा नशे में धुत्त होकर सड़क पर लोटते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, वायरल हो रहा वीडियो विदिशा शहर के अंतर्गत आने वाले विवेकानंद चौराहे से बस स्टैंड मार्ग का है। बताया जा रहा है कि, शराबियों के इस ड्रामें से मार्ग का ट्रैफिक करीब 15 - 20 मिनट तक प्रभावित रहा।

वहीं, एक अन्य वीडियो में शराबी नशे में इतना धुत हो गया कि, उसकी बीच सड़क पर ही नींद लग गई। यहां आसपास ट्रैफिक जाम भी होता रहा, लेकिन शराब के नशे में मस्त शराबी को इसका जरा भी आभास नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो जिले के ही सिरोंज शहर का है, जिसमें नशे में धुत्त एक शराबी बासौदा रोड पर ही लेट गया। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, अब शराबियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- अश्लील हरकत करने से रोकना पड़ा भारी : युवक तो छोड़िए युवती ने कर दी साधु की चप्पल से पिटाई, वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश सरकार ने जहां एक तरफ शराब दुकानों के साथ चलने वाले अहातों को बंद कराने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ - साथ सार्वजनिक स्थानों और होटलों पर भी शराब पीने पर पाबंदी लगाई है। ऐसे में बीच सड़क शराबियों का नशे में चूर होकर इस तरह ड्रामा करना सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- 50 हजार रिश्वत लेते धराए CMO और क्लर्क, इस बिल को पास करने के लिए ठेकेदार से ले रहे थे घूस