7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदिशा में भी अलर्टः एनडीआरएफ ने 250 से अधिक लोगों को बचाया, देखें Updates

flood in vidisha-भोपाल के भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खुलने से बेतवा में बढ़ा पानी...।

2 min read
Google source verification
vidisha1.png

विदिशा। मध्यप्रदेश में भारी बारिश से पूरे प्रदेश के डैम खोल दिए गए हैं, वहीं सभी नदी-नाले उफान (flood in vidisha) पर हैं। मंगलवार को बेतवा नदी (betwa river) खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। पूरे जिले के 23 रास्ते बंद होने से सैकड़ों गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है, वहीं जिले की 35 पुल और पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है। बाढ़ से घिरे ढाई सौ से अधिक लोगों को एनडीआरएफ (ndrf) के जवानों सुरक्षित बचा लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने विदिशा कलेक्टर (vidisha collector) से बात की है और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रयास तेज करने को कहा है।

यह भी पढ़ें

Flood In MP: भारी बारिश से नर्मदा खतरे के निशान पर, 7 जिलों में अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी घोषित
Flood In MP: शिवना नदी का पानी मंदिर में पहुंचा, भगवान पशुपतिनाथ का किया जलाभिषेक, देखें VIDEO
कारम डैम के बाद इस नदी पर बना नवनिर्मित पुल भी धसा, खतरे में 2 दर्जन गांव

विदिशा समेत प्रदेश के कई जिले बाढ़ से घिर गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विदिशा कलेक्टर से बात कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को सुरक्षित बचाने के प्रयास तेज करने को कहा है। इधर, कलेक्टर एवं प्रशासन का अमला बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहा है। इनके साथ ही एनडीआरएफ की टीमें भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को बचा रही है। मंगलवार को सुबह एनडीआरएफ की टीम ने एक गर्भवती महिला को लाइफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित बचाया गया। खबर लिखे जाने तक ढाई सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया लिया गया है।

जिले के 23 रास्ते बंद

पत्रिका के संवाददाता ने मंगलवार सुबह जिले के कई इलाकों का जायजा लिया। पूरे विदिशा जिले के 23 से अधिक रास्ते बंद हो गए हैं। जिले की 35 से अधिक पुल और पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। इन इलाकों में भी एनडीआरएफ की टीमें और जिला प्रशासन की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है।

गर्भवती महिला को बचाया

करारिया गांव में बाढ़ से घिरे सैकड़ों लोगों में एक गर्भवती महिला को भी सुरक्षित बताया गया। इसी प्रकार ढाई सौ से अधिक लोगों को लाइफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित बाहर बचाया गया। लोगों ने एनडीआरएफ के जवानों के जज्बे को सलाम किया है।

विदिशा जिले की सभी नदियां उफान पर

विदिशा में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश और भोपाल के कलियासोत डैम को खोलने के बाद इसका पानी बेतवा में जा रहा है। इससे बेतवा नदी में बाढ़ आ गई है। इधर, भोपाल से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। यदि कलियासोत के 13 डैम लगातार खोले जाते हैं तो कल सुबह तक बेतवा नदी का जल स्तर और बढ़ जाएगा और इसका पानी शहर में घुस जाएगा। गौरतलब है कि लगातार बारिश और कई डैम से पानी छोड़े जाने के कारण जिले की बेतवा समेत बाह्य नदी, बैस नदी, बारासरी नदी, बगर्रू और सांपन नदी उफान पर हैं।

राजगढ़ जिले में भी बाढ़