7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शाहरूख की फिल्म दिलवाले का जमकर हुआ विरोध

शाहरुख खान अभिनीत फिल्म दिलवाले का शुक्रवार को पहले शो से पूर्व ही भाजयुमा ने न सिर्फ विरोध किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Dec 19, 2015


विदिशा। शाहरुख खान अभिनीत फिल्म दिलवाले का शुक्रवार को पहले शो से पूर्व ही भाजयुमा ने न सिर्फ विरोध किया, बल्कि मनोहर टाकीज की बिल्डिंग पर चढ़कर उसका पोस्टर फाड़कर नीचे गिराया और उसे तेल डालकर आग लगा दी।

सुबह से ही फिल्म का पोस्टर टाकीज में लग चुका था। फिल्म का विरोध भाजयुमो द्वारा किया जाना है, यह भी पहले से ही ऐलान था, लेकिन पोस्टर जलाने की घटना का टाकीज मैनेजर को भी भान नहीं था। सुबह 10.30 बजे भाजपा नेता मनोज कटारे और भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में युवा टाकीज में घुसे और फिल्म का पोस्टर उतार फेंका। युवाओं ने इस पोस्टर में आग लगा दी। इस दौरान एएसपी संजीव सिन्हा सहित पुलिस बल मौजूद था। टाकीज मैनेजर रमेश शर्मा का कहना है कि विरोध जताने तक तो ठीक था, लेकिन टाकीज पर चढ़कर पोस्टर जलाना उचित नहीं।

ये भी पढ़ें

image
शाहरुख का विरोध, ए फिल्म का नहीं
मनोहर टाकीज पर शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले के पोस्टर को युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने फाड़कर जला डाला, लेकिन इसी पोस्टर के नीचे एडल्ट फिल्म केसर कस्तूरी का पोस्टर लगा रहने दिया। मोर्चा नेताओं से पूछा कि इस फिल्म से परहेज नहीं क्या? तो उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।

ये भी पढ़ें

image