सुबह से ही फिल्म का पोस्टर टाकीज में लग चुका था। फिल्म का विरोध भाजयुमो द्वारा किया जाना है, यह भी पहले से ही ऐलान था, लेकिन पोस्टर जलाने की घटना का टाकीज मैनेजर को भी भान नहीं था। सुबह 10.30 बजे भाजपा नेता मनोज कटारे और भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में युवा टाकीज में घुसे और फिल्म का पोस्टर उतार फेंका। युवाओं ने इस पोस्टर में आग लगा दी। इस दौरान एएसपी संजीव सिन्हा सहित पुलिस बल मौजूद था। टाकीज मैनेजर रमेश शर्मा का कहना है कि विरोध जताने तक तो ठीक था, लेकिन टाकीज पर चढ़कर पोस्टर जलाना उचित नहीं।