scriptWeight loss tips – 3 स्टेप्स में घटेगा माेटापा, पेट हाे जाएगा अंदर | These 3 steps will reduce weight fast | Patrika News

Weight loss tips – 3 स्टेप्स में घटेगा माेटापा, पेट हाे जाएगा अंदर

locationजयपुरPublished: Dec 28, 2018 07:49:57 pm

आज के दौर में ज्यादातर लोगों की समस्या है पेट पर जमा फैट, पेट की चर्बी आपके लुक तो बिगाड़ती ही है

weight loss

Weight loss tips – 3 स्टेप्स में घटेगा माेटापा, पेट हाे जाएगा अंदर

आज के दौर में ज्यादातर लोगों की समस्या है पेट पर जमा फैट। पेट की चर्बी आपके लुक तो बिगाड़ती ही है साथ ही यह कई बीमारियों को भी न्योता देती है। आलस से भरी दिनचर्या इसका एक मुख्य कारण है।अगर आप अपने बढ़ते पेट से परेशान हो गए हैं तो आप सिर्फ 3 स्टेप्स में इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
पहला स्टेप
पेट कम करने के लिए क्रंचिंग को सबसे अच्छा। माना जाता है। क्रंच के बाद, कार्डियो, मसल्स बिल्डिंग और बाद में एब्सं एक्सटरसाइज। हफ्ते में 20 मिनट कार्डियो एक्सरसाइज, 15 मिनट मसल बिल्डिंग और 5 मिनट केवल एब्स एक्सरसाइज करनी चाहिये। क्रंच में बस आपको अपनी टांगें एकदम सीधी रखनी होती हैं। इससे पेट की मसल्स पर बहुत तेजी से असर होता है। रिवर्स क्रंच को कोर मसल्स मजबूत करने के लिए पांचवीं सबसे अच्छी एक्सरसाइज माना गया है।
दूसरा स्टेप
पेट कम करने के लिए संतुलित आहार का सेवन जरूरी है। खाने में विटामिन-सी युक्त आहार जैसे नींबू, अंगूर, बेर और संतरे को शामिल करें क्योंकि यह फैट को जल्द से जल्द बर्न करके शरीर को शेप में लाने में मदद करते हैं। साथ ही गाजर, पत्ता गोभी, ब्रोकली, सेब और तरबूज आदि शरीर से पानी और वसा सोखने में बहुत सहायक होते हैं। इसके अलावा ज्यादा वसा युक्त आहार से दूर रहें।
तीसरा स्टेप
दिन भर की थकान के बाद रात को 6-8 घंटे की नींद जरूर लें। इससे कम समय की नींद आपके हार्मोन को फैट एकत्र करने के लिए प्रेरित कर सकती है। साथ ही पर्याप्त नींद लेने से आप सुबह हल्का व फ्रेश महसूस करेंगे जिससे आपका फैट घटाने का सपना जल्द पूरा हो सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो