10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

10 साल की बच्ची को निगलने लगा अजगर, तभी हुआ कुछ ऐसा जिस पर नहीं होगा विश्वास

किरण कुछ समझ पाती, उतने में तो अजगर ने उसकी एक टांग को अपने ताकतवर जबड़े में दबा लिया

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Jul 16, 2018

python

10 साल की बच्ची को निगलने लगा अजगर, तभी हुआ कुछ ऐसा जिस पर नहीं होगा विश्वास

नई दिल्ली। झारखंड के बुढ़मू प्रखंड से एक दर्दनाक वाक्या सामने आया है। यहां के कुलवे टोंगरी इलाके में एक अजगर ने दस साल की बच्ची को निगलने का पूरा खाका तैयार कर लिया था। इतना ही नहीं अजगर ने लड़की को निगलना भी शुरू कर दिया था। अजगर के मुंह में जाते ही लड़की की ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगी, जिसकी आवाज़ सुनकर वहां कई लोग पहुंच गए। बच्ची को खतरे में देख लोगों ने बड़ी ही सावधानी से काम किया और कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को अजगर के जबड़े से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पूरा मामला रविवार का, कुलवे टोंगरी के एक पर्यटक स्थल का है।

लड़की का नाम किरण कुमारी है, जो रविवार की सुबह अपने मवेशियों को चराने के लिए कुलवे टोंगरी पहुंची थी। बताया जा रहा है कि किरण ने चरने के लिए मवेशियों को वहीं छोड़ दिया था और खुद एक चट्टान पर जाकर बैठ गई। किरण चट्टान पर बैठी ही थी कि उस पर अचानक एक दस फीट लंबे खतरनाक अजहर ने हमला बोल दिया। किरण कुछ समझ पाती, उतने में तो अजगर ने उसकी एक टांग को अपने ताकतवर जबड़े में दबा लिया, जिसके बाद वह लड़की के पूरे शरीर को निगलना शुरू कर दिया। पूरी तरह से अजगर की गिरफ्त में आने के बाद लड़की ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया।

लड़की के आस-पास मौजूद गांव के लोग तुरंत बच्ची की मदद के लिए वहां दौड़ पड़े। गांव वालों ने अपने धैर्य का परिचय देते हुए लड़की को काफी सावधानी से अजगर के चंगुल से आज़ाद कराया। अजगर ने लड़की के पैर पर सबसे पहले हमला किया था, जिसकी वजह से उसके पैर पर गंभीर चोटें आई थीं। गांव वालों ने बिना कोई देरी किए किरण को रांची के रिम्स अस्पताल ले गए। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ग्रामीणों ने अजगर को एक गहरे कूएं में फेक दिया।