
पुलिस को फोन करके बच्चे ने मंगाई ये चीज, पुलिस वाले पहुंच गए घर
नई दिल्ली: अमूमन आप ऑनलाइन या फिर मोबाइल ( mobile ) पर खाने-पीने की चीजें मांगते हैं, लेकिन क्या आपने कभी गलती से ही सही पुलिस को कॉल करके खाने का ऑर्डर दिया है। आप सोच रहे होंगे कि भला हम ऐसा क्यों करेंगे, लेकिन ऐसा हो चुका है। एक 5 साल के मासूम ने पुलिस को कॉल करके बर्गर ऑर्डर कर दिया। आइए पूरा मामला जानते हैं।
मामला अमेरिका ( America ) के मिशिगन ( Michigan ) का है, जहां Iziah Hall नाम का 5 साल का बच्चा अपनी दादी के साथ घर में था। वहीं जब दादी सो गई तो इस बच्चे को भूख लगी और उसने 911 नंबर पर कॉल कर दी। आपको बता दें कि मिशिगन पुलिस ( Police ) का नंबर 911 है। मासूम ने कॉल करके कहा कि क्या आप मेरे लिए मैकडॉनल्ड से बर्गर ला सकते हैं। जिस पर पुलिसकर्मी ने कहा नहीं मैं नहीं ला सकती। फोन उठाने वाली महिला पुलिसकर्मी ने इस मामले की जानकारी अपने सीनियर ऑफिसर डैन पीटरसन को दी।
अफसर ने बच्चे के घर जाकर ये देखने का फैसला किया कि वहां सब ठीक है या नहीं। बच्चे के घर जाते समय अफसर ने बच्चे के लिए रास्ते से बर्गर ( burger ) ले लिया और वो घर गए। वहां जाकर उन्होंने देखा कि वहां सब ठीक है। बच्चे को बर्गर दिया गया और मासूम बर्गर पाकर काफी खुश था। पुलिस वालों के मुताबिक, अक्सर बच्चे 911 नंबर मिलाकर इस तरह के कॉल करते रहते हैं।
Published on:
22 Apr 2019 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
