
Toilet Paper
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण दुनिया के विभिन्न हिस्सों से घरेलू हिंसा के मामलों में तेजी से बढ़े है। भले ही परिवार के लोग एक साथ ज्यादा समय बिता रहे हो लेकिन इसका नतीजा ये हो रहा है कि घरवालों में टकराव भी साफ नज़र आ रहा है।
ऐसा ही एक वाकया कैलिफ़ोर्निया ( California ) में घटा, जिसके बारे में सुनकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल यहां एक शख्स ने अपनी मां को इसलिए मुक्का जड़ दिया क्योंकि उन्होंने टॉयलेट पेपर को छिपा कर रखा दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को एक फोन आया जिसमें उन्हें 3 बजे सौगस में एक पारिवारिक विवाद की सूचना मिली।
जब पुलिस ( Police ) मौके पर पहुंची तो पता चला कि उस व्यक्ति ने अपनी मां पर टॉयलेट पेपर छिपाने का आरोप लगाया था। उनकी मां ने इसे स्वीकार कर लिया और कहा कि उनका बेटा इसका बहुत अधिक उपयोग कर रहा था, इसलिए उन्होंने इसे छिपा लिया और इसलिए गुस्से में बेटे ने अपनी मां को मुक्के जड़ दिए।
इसलिए ऐसे वक्त में लोग सलाह दे रहे हैं कि हिंसा और दुर्व्यवहार कोई रास्ता नहीं है, चाहे आप कितने भी कठिन समय में हों या कितने निराश हों। ऐसी स्थिति में आप पानी का उपयोग करने की कोशिश कर सकते हैं और टॉयलेट पेपर के लिए लड़ना बंद कर सकते हैं।
Published on:
10 Apr 2020 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
