scriptbrazilian model arthur o urso nine wives married lot of popularity | 9 बीवियों के साथ जीता था रंगीन लाइफ, एक ने दिया झटका तो अब करेगा 2 और शादी, जानिए कौन हैं ये जनाब | Patrika News

9 बीवियों के साथ जीता था रंगीन लाइफ, एक ने दिया झटका तो अब करेगा 2 और शादी, जानिए कौन हैं ये जनाब

Published: Jun 24, 2023 04:09:12 pm

Submitted by:

VIKAS JAIN

आज के इस दौर में हर कोई अपना घर बसाना चाहता हैं। और हँसी-खुशी अपने परिवार के साथ रहना चाहता हैं। लेकिन अगर बात करें शादी कि तो हर इंसान अपने जीवन में एक शादी करता हैं। वैसे हिन्दू रीती-रिवाज़ों में एक से ज्यादा शादी करना पाप माना गया हैं। हाल ही में एक मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।

brazilian_model_arthur_o_urso_nine_wives_married.jpg
Brazilian Model Arthur o Urso Nine Wives Married

Ajab Gajab: आज के इस दौर में हर कोई अपना घर बसाना चाहता हैं। और हँसी-खुशी अपने परिवार के साथ रहना चाहता हैं। लेकिन अगर बात करें शादी कि तो हर इंसान अपने जीवन में एक शादी करता हैं। वैसे हिन्दू रीती-रिवाज़ों में एक से ज्यादा शादी करना पाप माना गया हैं। हाल ही में एक मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमें ब्राज़ीलियाई का यह शख्स ने अपनी निजी जिंदगी में 9 पत्नियों के साथ रहने को लेकर मशहूर हैं। हर कोई जानकार हैरान हैं, कि आखिर ये शख्स इतनी बीबियों के साथ कैसे रह पाता हैं।

यह भी पढ़ें

शादी के 25 साल बाद पत्नी को पता चली पति की ऐसी सचाई, अजीबोगरीब दास्तां सुन उड़ गए होश

लेकिन बीते वर्ष उन्होनें जब अपनी नौवीं शादी की तो सोशल मीडिया (Social Media) पर वह जमकर वायरल हुए। इनका नाम मॉडल आर्थर ओ उर्सो (Arthur O Urso) के नाम से फेमस हैं। हालांकि, आर्थर ओ उर्सो अब एक नए विषय को लेकर फिर से चर्चा में हैं, लेकिन अबकी बार वो शादी को लेकर नहीं बल्कि तलाक को लेकर। जी हां आपने सही सुना, मॉडल उर्सो की 9 पत्नियों में से एक पत्नी उन्हें तलाक देने जा रही है, जिस बात को लेकर आर्थर भी काफी दुखी हैं।

यह भी पढ़ें

ऑटो ड्राइवर पर आया इस विदेशी महिला का दिल, परिवार के साथ किया 7,374km का सफर

तलाक लेने का कारण

आर्थर ओ उर्सो ने अपनी नौवीं शादी पिछेल साल ही की थी। इसको करते वक़्त उन्होंने इसे "मुक्त प्रेम का जश्न"बताया था, हालांकि अब उर्सो की वही पत्नी उनसे तलाक लेने जा रही है। मॉडल उर्सो (Model Urso) ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह उनकी पत्नी के इस फैसले से बेहद ही "दुखी और हैरान" हैं। लेकिन उनको अभी तक इसके असल कारण का पता नहीं चल सका है। क्यों कि, उर्सो के मुताबिक इसका एक ही कारण हो सकता है। वह उसे बाकी और पत्नियों से अपने साथ दूर अलग और अकेले रखना चाहती थी। लेकिन आपको बता दें कि एक पत्नी के तलाक से पहले उर्सो अपनी 9 पत्नियों के साथ एक ही घर में एक ही छत के नीचे एकसाथ रहते थे।

यह भी पढ़ें

यहां दूसरों की पत्नी चुरा लेते हैं लोग और फिर करते हैं ऐसा काम, जानकर रह जाएंगे हैरान

अब 10 शादी करने कि ज़िद

पत्नी अगाथा (Agatha) से तलाक (Divorce) के बाद आर्थर ओ उर्सो ने एक और अद्भुत मन कि इच्छा को जाहिर किया है। उर्सो ने बताया है कि उनकी अब एक और शादी करने कि ईच्छा हैं, वो अब इसका आंकड़ा 10 पत्नियाँ रखने का रखना चाहते हैं। इस मौके पर आर्थर ने कहा कि-"मेरा एक सपना है। मेरी इच्छा हमेशा 10 पत्नियाँ रखने की रही है और मेरी केवल एक ही बेटी है लेकिन मेरी यह भी इच्छा हैं, कि मैं अपनी सभी पत्नियों से एक-एक बच्चा चाहता हूँ। उर्सो के इस बयान से साफ है कि वह अब एक पत्नी से तलाक के बाद ज़ल्द ही 2 और शादियां करने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके चलते अब उनकी 10 शादियां करने वाली इच्छा भी जल्द ही पूरी हो जाएगी।

यहाँ देखे वायरल वीडियो :-

https://www.instagram.com/reel/CbtIkWCAfJI/

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.