14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के लिए ऐसी हालत में स्टेज पर पहुंची दुल्हन, पार्टी में पहुंचे मेहमानों में मची चीख-पुकार

ब्राज़ील की एक शादी से ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

May 10, 2018

brazil

नई दिल्ली। ब्राज़ील की एक शादी से ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। दरअसल ब्राज़ील में एक शादी के दौरान एक दुल्हन समारोह में पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर में सवार होकर आ रही थी। लेकिन समारोह स्थल पर पहुंचते ही हेलीकॉप्टर वहीं एक इमारत से टकरा गया। ये भयानक नज़ारा देखते ही शादी में शुमार होने आए सभी गेस्ट्स बुरी तरह से डर गए। गेस्ट्स हेलीकॉप्टर क्रैश देखकर काफी दहशत में आ गए थे।

लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ, उसने सभी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया। बता दें कि इमारत से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। लेकिन इस भयानक हादसे में दुल्हन सहित सभी हेलीकॉप्टर सवार बच गए, हालांकि उन्हें चोटें आई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में दुल्हन के साथ 2 और लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर चकनाचूर होने के बाद दुल्हन ने जब खुद को सही-सलामत देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। इतने बड़े हादसे के बाद शादी को रोक देने का फैसला लिया गया। लेकिन दुल्हन की दिलेरी तो देखो, इतने बड़े हादसे का शिकार होने के बाद भी उसने शादी को कैंसल करने से साफ मना कर दिया।

जिसके बाद दुल्हन ज़ख्मी हालत में शादी के लिए स्टेज पर पहुंची और पूरे विधि-विधान के साथ उनकी शादी मुकम्मल हुई। बता दें कि आज-कल के युवाओं में शादी के दिन हेलीकॉप्टर से आने-जाने का ट्रेंड बढ़ गया है। इसके अलावा युवा इस दौर में खुद को बड़ा दिखाने और दूसरों से होड़ करने के चक्कर में भी शादी के दौरान हेलीकॉप्टर में सवारी करते हैं। लेकिन इस हादसे ने कई लोगों को सीख दे दी है, कि मौत कभी भी बताकर नहीं आती है। हालांकि इस मामले में दुल्हन किस्मत की बहुत धनी थी कि बच गई। इतने बड़े हादसे के बाद भी दुल्हन सहित 3 लोगों के ज़िंदा बचने को लेकर लोग काफी हैरान हैं, क्योंकि हेलीकॉप्टर इमारत से टकराने के बाद चकनाचूर हो गया था।