
एक छोटी सी गलती से महिला के हाथ लगा जैकपॉट, जब खो चुकी थी सारी उम्मीद तो हुआ कुछ ऐसा
नई दिल्ली। कहते हैं गलती छोटी हो या बड़ी उसकी सजा ज़रूर मिलती है। लेकिन अमरीका ( America ) के मिशीगन ( Michigan ) की रहने वाली एंटोइनेट औसली के साथ उल्टा हुआ। एंटोइनेट एक छोटी सी गलती की वजह से लखपति बन बैठी। एंटोइनेट की एक गलती ने उनका जीवन संवार दिया। एंटोइनेट अक्सर लॉटरी ( lottery ) में पैसा लगाती थीं। हर बार वे अपने बेटे के जन्मदिन की तारिख चुनती थीं।
हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने बच्चे की जन्म की तारीख और उम्र का अंक चुना। लेकिन उन्होंने इस बार अपने बेटे की जन्म की तारीख गलत लिख दी। हर बार लॉटरी में नाकाम रहने वाली एंटोइनेट इस बार भी यही सोच रही थीं कि उनकी लॉटरी नहीं लगेगी। लेकिन जब रात में उन्होंने लॉटरी के एप पर इनाम का नतीजा देखा तो वे खुशी से उछल पड़ीं।
हैरानी की बात यह है कि एंटोइनेट को कोई मामूली लॉटरी नहीं लगी है उन्होंने पूरे 54 लाख रुपए का इनाम जीता है। बता दें कि एंटोइनेट औसली ने मिशिगन की चर्चित लॉटरी फैंटसी फाइव का टिकट खरीदा था। फैंटसी फाइव का लॉटरी का टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में उपलब्ध होता है। उनके बेटे का जन्मदिन 20 को पड़ता है लेकिन गलती से उन्होंने 19 नंबर की लॉटरी पर पैसे लगा दिए। इस गलती ने उन्हें लखपति बना दिया। लॉटरी जीतने के बाद औसली का कहना है कि, "इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद मैं काफी खुश हूं और अब अपना एक मकान खरीदने की सोच रही हूं।"
Published on:
14 May 2019 10:46 am

बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
