scriptतस्वीर में दिख रही बिल्लियां खौलते हुए पानी में उबल कर मरने वाली हैं, वजह जान कांप जाएगी रूह | cat meat business in vietnam | Patrika News

तस्वीर में दिख रही बिल्लियां खौलते हुए पानी में उबल कर मरने वाली हैं, वजह जान कांप जाएगी रूह

Published: Aug 31, 2018 02:30:02 pm

Submitted by:

Sunil Chaurasia

बिल्लियों के लिए काम करने वाले एक शख्स ने इस साल के शुरूआत में वियतनाम के Ho Chi Minh शहर का दौरा किया था।

cat meat

तस्वीर में दिख रही बिल्लियां खौलते हुए पानी में उबल कर मरने वाली हैं, वजह जान कांप जाएगी रूह

नई दिल्ली। वियतनाम में कैट (बिल्ली) मीट मार्केट का कारोबार सातवें आसमान पर है। लेकिन इसके पीछे एक बेहद ही डरावनी कहानी है, जिसे जानने के बाद आपकी रुह कांप जाएगी। दरअसल यहां अपने व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोग मासूम, बेज़ुबान बिल्लियों की बलि चढ़ा रहे हैं। लेकिन सबसे डरावनी बात तो यह है कि यहां की कैट मीट मार्केट के व्यवसायी अपने व्यापार को चलाने के लिए पालतू बिल्लियों को भी पकड़ लेते हैं, जिसके बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी जाती है।
बिल्लियों के लिए काम करने वाले एक शख्स ने इस साल के शुरूआत में वियतनाम के Ho Chi Minh शहर का दौरा किया था। जहां वह कैट (बिल्ली) मीट मार्केट भी गया। शख्स ने देखा कि बाज़ार में बड़े स्तर पर बिल्लियों के मीट का व्यापार हो रहा है। Ho Chi Minh के कैट मीट मार्केट में बिल्ली के मीट से बने व्यंजनों की कीमत 57 पाउंड (1 पाउंड- करीब 90 रुपये) तक है। बता दें कि वियतनाम में बिल्ली का मीट यहां के सबसे पसंदीदा व्यंजनों में शुमार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वियतनाम में बिल्ली के व्यंजनों का व्यापार करने वाले रेस्टॉरेंट पर साल 1997 में ही रोक लगा दी गई थी। लेकिन मीट की डिमांड को देखते हुए व्यापारियों ने कानून को ताख पर रखकर इस घिनौने काम को जारी रखा।
वियतनाम में बिल्ली के मांस को लेकर कई बातें कही जाती हैं। यहां के लोगों का मानना है कि बिल्ली का मांस खाने के कई फायदे हैं। स्थानीय लोगों की मानें को बिल्ली का मांस खाने से ताकत मिलती है। इसके अलावा इससे बिल्ली की तरह ही फुर्ती भी मिलती है। तो वहीं कई लोगों का मानना है कि बिल्ली का मीट खाने से इंसान का दुर्भाग्य, सौभाग्य में बदल जाता है।
यहां के कैट मीट मार्केट में बिल्लियों को पहले एक बड़ी जाली के थैले में बांध दिया जाता है। जिसके बाद फिर इन बिल्लियों को खौलते हुए पानी में डाल दिया जाता है। खौलते हुए पानी में जाने के तुरंत बाद इनकी मौत हो जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो