6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैलून में बाल कटवाने गया शख्स, बिल देखकर उड़ गए होश, लोन लेकर चुकाना पड़ा पैसा

आपने कई लोगों को अपने बालों का हेयरकट और ट्रीटमेंट कराते हुए देखा होगा। और इनको करवाने के बाद में बहुत से लोग इसके बारे में भी बताते है, की उन्होंने अपने बालों पर कई हजारों रूपए खर्च कर दिए। लेकिन आपको आज शायद पहली बार ये सुनने में अटपटा लगे, कि किसी ने अपने बालों का हेयरकट का बिल कर्जा लेकर चुकाया हो।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS JAIN

Jun 12, 2023

chinese_man_going_to_get_expensive_haircut_in_salon.jpg

सैलून में बाल कटाने गया शख्स

Expensive Haircut : आपने कई लोगों को अपने बालों का हेयरकट और ट्रीटमेंट कराते हुए देखा होगा। और इनको करवाने के बाद में बहुत से लोग इसके बारे में भी बताते है, की उन्होंने अपने बालों पर कई हजारों रूपए खर्च कर दिए। लेकिन आपको आज शायद पहली बार ये सुनने में अटपटा लगे, कि किसी ने अपने बालों का हेयरकट का बिल कर्जा लेकर चुकाया हो। जी आज हम आपको आज एक ऐसे ही शख्स कि कहानी बताने जा रहे हैं। जिसकी कमजोरी का फायदा उठा कर.. एक सैलून वाले ने इस शख्स के बाल काटने के बदले, उसको एक लाख का बिल थमा दिया, जिससे वो शख्स हैरान रह गया। और देखते ही देखते उस शख्स ने उस बिल को लोन लेकर चुकाना पड़ा।

यह भी पढ़ें :- अगर आप भी देते हैं किन्नरों को दान में ये 5 चीजें, तो बरबाद हो जाएगी ज़िंदगी

250 का हेअरकट, बिल 1 लाख 44 हजार

ऐसी ही एक घटना चीन कि हैं, जहां पर इस शख्स को बाल कटवाना (Hair Cut) इतना महँगा पड़ गया कि जहां उसको बाल कटवाने के 250 रुपये देने थे। उसके एवज में उसके सामने 1 लाख 14 हज़ार का भारी - भरकम बिल आ गया. और देखते ही देखते उसका सर चकरा गया। और उसने यह पैसे देने के लिए साफ़ मना कर दिया। क्योंकि इतना पैसा उसके पास में नहीं था। लेकिन सैलून वालों ने उससे कहा कि यह पैसे तो आपको देना ही पड़ेगा। जिसके चलते वो थोड़ा सहम सा गया। और उसके बाद जो हुआ, उसको सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें :- क्या आप भी जानते है, Train और Railway Station को हिंदी में क्या कहते हैं? नहीं तो जानिए यहाँ

ऐसा फ़सा भोला-भाला ग्राहक

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह शख्स चीन के ज़ेगजियांग (Jing Jiang China) प्रांत में रहता था। जहाँ यह एक रेस्टोरेंट (Chinese Restaurant) में वर्कर का काम करता था। इसके एक दोस्त ने उसको गिफ्ट में 20 युआन यानि 250 का एक कार्ड दिया था। जो चीन में स्तिथ बीजिक्सिंग हेयर सैलून का था। इस गिफ्ट कार्ड को एक साधारण हेयरकट में इस्तेमाल किया जा सकता था। लेकिन जब ये शख्स इसे लेकर सैलून पहुंचा, तब इसको बताया गया की हेयरकट से पहले उसको हेड की मसाज करवानी होगी। उसके साथ ही उसको एक फेसपैक भी लगाया गया। जिसकी कीमत 500 रूपए थी। और इसके साथ साथ इसी सैलून से उसको 5000 युआन लगभग 57 हज़ार का एक गिफ्ट भी खरीदने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़ें :- दुनिया का एक ऐसा गांव, जहां आज तक नहीं हुई बारिश

ऐसा भी बताया जाता है, कि इस शख्स कि आँखे थोड़ी कमजोर थी। और जब यह सैलून में गया तब इसका चश्मा हटा दिया गया था। इसके चलते वह प्राइस की लिस्ट नहीं देख पाया। जब की सैलून के वर्कर ने बाल कटाने से पहले वहां लगी प्राइस लिस्ट और बिल कोट देखने के लिए कहा, लेकिन इस शख्स ने इस बात को बिलकुल इग्नोर कर दिया। इसके बाद में उसके ऊपर कई तरीके के एंटी प्रोडक्ट लगाए गए, जिनकी कीमत इस कार्ड ऊपर थी। और जब सब काम हो जाने के बाद, तब उसके सामने बिल दिया गया तो मानों उसके पैरों के निचे से ज़मीन खिसक गयी हों। जब उसने सैलून वाले को बताया की उसके पास में इतने पैसे नहीं हैं। तो सैलून वाले ने उसको कहा की आप अपना मोबाइल रखकर इस पर 57 हज़ार का लोन ले लीजिए और इस बिल को चूका दीजिए। लेकिन शख्स इस बात से इतना डर गया कि वो कुछ नहीं बोल पाया। और यह सब होने के बाद उसने सैलून से पैसे लेने के लिए मीडिया का सहारा लिया।