16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉग को समझा था मरा लेकिन वो कब्र खोदकर वापस आ गया, जानें कैसे हुआ ये सब

मालिक ने डॉग को समझा था मरा मामला सबको हैरान कर रहा है ऐसे आया डॉग घर वापस

2 min read
Google source verification
dog

डॉग को समझा था मरा लेकिन वो कब्र खोदकर वापस आ गया, जानें कैसे हुए ये सब

नई दिल्ली: अमूमन जब कोई जानवर मर जाता है तो उसे जमीन में गड्ढा खोदकर दफना देते हैं। ऐसा ही कुछ रूस ( Russia ) में रहने वाले एक परिवार ने भी किया। परिवार ने कुत्ते को मरा हुआ समझकर जमीन में दफना दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही वो कुत्ता ( dog ) जिंदा हो गया। चौंकिए मत ये सच है। इस मामले को जानकर हर कोई हैरान है। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।

इस कमरे का किराया है 50 हजार रुपये महीना, लेकिन नहीं है एक भी दरवाजा

दरअसल, रूस के एक गांव Novonikolsk में Dik नाम का एक कुत्ता एक परिवार के साथ रहता था। एक दिन डॉग अपने कंबल में था, लेकिन वो कोई हरकत नहीं कर रहा था। मालिक ने जब उसे हिलाया तब भी वो नहीं उठा और उसकी सांस भी नहीं चल रही थी। ऐसे में मालिक को लगा कि वो मर गया है, वो बेहद दुखी हो गए और रोने लगे। इसके बाद उसकी शोभा यात्रा निकाली गई और उसे दफना दिया गया, लेकिन अचानक फिर Dik वापस लौट आया। माना जा रहा है कि वो बेहोश हो गया था। उसने अपनी कब्र खोदी और बाहर आ गया।

Happy Birthday : मुकेश अंबानी ने नीता को बीच सड़क में किया था शादी के लिए प्रपोज

वहीं लोगों ने जब उसे सड़क पर घूमते हुए देखा तो किसी ने उसे शेल्टर होम ( shelter home ) में छोड़ दिया। वहीं शेल्टर होम के कर्मचारियों ने Dik की फोटो सोशल मीडिया ( social media ) पर डाल दी, ताकि कोई उसे अडॉप्ट कर ले। हालांकि, किसी ने उसे अडॉप्ट तो नहीं किया लेकिन उसके मालिक ने उसकी ये फोटो ( photo ) देख ली। वो ये देखकर बेहद खुश हुए। इसके बाद Dik को वापस लेने के लिए दोनों बहनें आई, जो काफी रो रही थी। आखिरकार वो अपने प्यारे डॉग को घर वापस ले गई और शेल्टर होम वालों को दान में लगभग 5 हजार रुपये भी दिए।