25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस गांव की पहाड़ी में मिला हीरे का टुकड़ा, पता चलने पर पहाड़ की खुदाई में जुटी भीड़

-नागालैंड के मोन जिले के वानचिंग गांव में जंगल से लौटे रहे लोगों को हीरा मिलने खबर सोशल मीडिया पर वायरल।-भूवैज्ञानिकों की एक टीम नियुक्त की गई है, जो 30 नवंबर या 1 दिसंबर को उस जगह पर निरिक्षण करेगी।-यह घटना भारत के पूर्वोतर राज्य नागालैंड की है। यहां के एक गांव में हीरा मिलने के बाद वहां लोगों में पहाड़ की खुदाई करने की होड़ सी मच गई।

2 min read
Google source verification
hira.jpg

दुनिया की कीमती चीजों में से एक हीरा पाने की हर किसी की इच्छा होती है। लेकिन हीरा बिना मेहनत किए किसी को मिल जाए तो सोचो क्या हो। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिसके बाद लोगों का पहाड़ पर तांता लग गया। यह घटना भारत के पूर्वोतर राज्य नागालैंड की है। यहां के एक गांव में हीरा मिलने के बाद वहां लोगों में पहाड़ की खुदाई करने की होड़ सी मच गई। लोग गांव की पहाड़ी पर जमा होकर खुदाई में जुट गई है।

कोविड-19 के बीच इंटरनेट पर छाया चॉकलेट के मास्क वाला सांता क्लोज, जानिए क्या है इसमें खास

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
खुदाई में जुटे लोगों की भीड़ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया और जांच के आदेश दे दिए। दरअसल,नागालैंड के मोन जिले के वानचिंग गांव में जंगल से लौट रहे लोगों को क्रिस्टल के कुछ टुकड़े मिले हैं, जिन्हें हीरा बताया जा रहा है। लोगों का दावा है कि वो हीरा है। जैसे ही ये खबर गांव में फैली, लोग खुदाई करने पहाड़ी पर पहुंच गए। सोशल मीडिया में गांव में कथित तौर पर हीरे मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और लोग भारी संख्या में उस पहाड़ी पर खुदाई कर हीरे की तलाश में जुट गए हैं।

यह मॉडल पैरों की तस्वीर शेयर कर कमाती है पैसा, लोग 300 डॉलर तक देने को तैयार

भूवैज्ञानिकों ने बताया अफवाह
सोशल मीडिया पर पहाड़ की खुदाई करते गांव वालों की फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद भूविज्ञान और खनन विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। भूवैज्ञानिकों की एक टीम नियुक्त की गई है, जो 30 नवंबर या 1 दिसंबर को उस जगह पर निरिक्षण करेगी, जहां हीरा मिलने का दावा किया जा रहा है। वहीं मोन के डिप्टी कमिश्नर थवसेलनन ने कहा कि इस बात को लेकर संदेह है कि वो हीरा है, क्योंकि वो चमकीले पत्थर सतह के ऊपर मिले है। उन्होंने कहा कि गांव वालों ने एक दूसरे को बताया कि वो हीरा है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं भूवैज्ञानिकों का मानना है कि जो पत्थर पहाड़ी पर मिले हैं, वो हीरा नहीं होगा, क्योंकि इस इलाके में हीरे की मौजूदगी की संभावना नहीं है। हलांकि निरीक्षण के लिए 4 लोगों की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

OMG! एक शख्स जिसने की Doll से शादी, अब दोनों रह रहे है मिंया-बीवी की तरह