16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूथपेस्ट में क्यों होती है नीले-लाल रंग की धारियां, जानिए सेहत के साथ इनका कनेक्शन

हम रोजाना टूथपेस्ट का प्रयोग करते हैं। आज मार्केट में कई तरह के टूथपेस्ट मौजूद हैं। टूथपेस्ट के अंदर अलग-अलग रंग की धारियां होती हैं। इनमें से कुछ रेड, ब्लू और ग्रीन होती है। क्या आपको इसका मतलब जाते है।

1 minute read
Google source verification
toothpaste

toothpaste

हम सभी लोग रोजाना टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते है। ब्रश करने के बाद ही दिन के दूसरे कामों की शुरुआत होती है। पहले के जमाने में गांव में लोग नीम और बबूल की पहनी को तोड़ दातून कर लिया करते थे। आज समय बदल गया है और बाजार में कई प्रकार के टूथपेस्ट आ गए है। इसमें आपको बहुत से फ्लेवर मिल जाएंगे। ये टूथपेस्ट हमारे दांतों को फ्रेश और चमकदार बनाते हैं। आपने देखा हो तो टूथपेस्ट के अंदर अलग अलग रंग की धारियां आती है। इनमें कोई रेड, ब्यू रंग की होती है। क्या आप इनका मतलब जाते है। आइए जातने है टूथपेस्ट में क्यों आती है ये रंगीन धाारियां।

सफेद रंग का टूथपेस्ट
आपने देखा होगा आमतौर पर टूथपेस्ट का रंग सफ़ेद ही होता है। इनके अंदर सिर्फ वही इंग्रीडिएंट होते हैं जो दांतों को सफेद रखने में मदद करती है।

ब्लू और ग्रीन टूथपेस्ट
कई टूथपेस्ट्स में ब्लू और ग्रीन स्ट्रिप्स होते हैं, उनमें एंटीमाइक्रोबियल कंपोनेंट्स होते हैं। ये सांसों को फ्रेशनेस देने के लिए उपयोग में लिए जाते है। दरअसल, ग्रीन स्ट्रिप्स का एक मतलब टूथपेस्ट में नेचुरल इंग्रीडिएंट का किया है।

यह भी पढ़ें- इस देश में बिना इजाजत नहीं खरीद सकते है लैपटॉप, इन चीजों पर भी पाबंदी


लाल धारी वाला टूथपेस्ट
आपने देखा होगा कि कुछ टूथपेस्ट्स में लाल धारी होती है। ऐसे इंग्रीडिएंट आपके मसूड़ों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा लाल धारी का एक मतलब कि इसमें केमिकल्स का प्रयोग किया है।


यह भी पढ़ें- महिला के पेट में पल रहे हैं 13 बच्चे, डॉक्टर और परिवार हैरान




टूथपेस्ट मे होते है कई प्रकार के कैमिकल
आपको बता दे कि बाजार में मिलने वाले सभी टूथपेस्ट में अलग-अलग तरह के कैमिकल पाए जाते हैं। इनमें पौटेशियम नाइट्रेट, सोर्बिटोल, फ्लोराइड, ट्राईक्लोसन, अब्रेसिव्स, कैल्शियम, डाई कैल्शियम फॉस्फेट और बेकिंग सोडा जैसे कैमिकल होते हैं।