
बच्चे के खांसने पर आती थी सीटी की आवाजें, जांच में सामने आई एेसी बात कि उड़ गए डाॅक्टर्स के होश
नई दिल्ली: माता—पिता अपने चार साल के बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य था, लेकिन फिर भी ऐसी परेशानी से जूझ रहा था जो किसी को समझ नहीं आ रही थी। दरअसल, समस्या यह थी कि वह जब भी बच्चा खांसता था सीटी जैसी आवाज निकलती थी। डॉक्टर्स ने एक्स—रे के अलावा और भी कई जांचें करके देख ली, लेकिन माजरा समझ नहीं आया।
खांसने पर सीटी की आवाजें आने की समस्या लेकर डाॅक्टर के पास पहुंचे थे मां-बाप
जानकारी के मुताबिक, चार साल के बच्चे को उसके माता-पिता खांसने पर सीटी की आवाजें आने की समस्या लेकर एक क्लीनिक पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चा जब भी खांसता है सीटी की आवाज आती है। डॉक्टर ने जांच की तो बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य था। वायरल इंफेक्शन जैसे भी कोई लक्षण नहीं थे। डॉक्टर भी हैरान थे और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था।
एक्स-रे में नहीं सामने आई कोई चीज
जब बच्चे की जांच की गई तो डॉक्टर्स ने गौर किया कि बच्चे के बाएं फेफड़े में सांस लेने के दौरान मध्य और निचले भाग में कुछ परेशानी हो रही है। हालांकि, एक्स-रे में ऐसी कोई चीज नजर नहीं आई। अचानक बच्चे की मां ने बताया कि उनका बेटा खांसी शुरू होने से पहले सीटी से खेल रहा था।
अंदर फंसी थी छोटी सी सीटी
इसके बाद बच्चे की रेडियोग्राफी कराई गई, जिसमें पाया गया कि उसके गले में कोई ऐसे चीज है जो सांस लेने में दिक्कत पहुंचा रही है। हवा अंदर तो जा रही है, लेकिन बाहर निकलने के दौरान कुछ ऐसा है, जो उसे रोक रहा है। फिर डॉक्टर्स ने बच्चे की ब्रोंकोस्कोपी की। इसकी रिपोर्ट देखकर डॉक्टर्स हैरान रह गए। दरअसल, बच्चे के अंदर एक छोटी सीटी फंसी हुई थी।
Published on:
16 Aug 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
