6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video: सड़क पर खड़े गधे से कुत्ते को पंगा लेना पड़ा भारी, फिर हुआ ऐसा हाल

जैसे ही आपके सामने अगर गधे का नाम आ जाता हैं, तो आप खुद ही समझ जाते हैं। कि आखिर किस गधे कि बात हो रही हैं। लेकिन ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। जिसको देख अब आप यह भूल मत करना कि गधा(Donkey) मतलब पागल या मूर्ख होता हैं। यह बल्कि एक जानवर है जिसे इंसानों ने अपनी समझ से मूर्ख मान लिया था।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS JAIN

Jun 24, 2023

viral_donkey_standing_on_the_road.jpg

Viral Donkey Standing on the Road

Viral Gajab Video : जैसे ही आपके सामने अगर गधे का नाम आ जाता हैं, तो आप खुद ही समझ जाते हैं। कि आखिर किस गधे कि बात हो रही हैं। लेकिन ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। जिसको देख अब आप यह भूल मत करना कि गधा(Donkey) मतलब पागल या मूर्ख होता हैं। यह बल्कि एक जानवर है जिसे इंसानों ने अपनी समझ से मूर्ख मान लिया था। जबकि यह भी अपने स्तर पर समझदार जीव है। ऐसा ही एक एक वीडियो (Donkey attack dogs video) चर्चा में है जिसमें एक गधा(Donkey) नजर आ रहा है। इसमें वह बेवकूफी नहीं, बल्कि वह निडरता का कार्य कर अपनी रक्षा करते दिख रहा है।

यह भी पढ़ें - रोंगटे खड़े कर देगा सांप और नेवले की लड़ाई का यह वीडियो

ट्विटर पर वायरल हुआ वीडियो

झारखंड के एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Jharkhand Administrative Department) के अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार (Sanjay Kumar, Deputy Collector) ने इस वीडियो को अपनी ट्विटर की प्रोफाइल (Twitter Account) पर पोस्ट किया हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अजब गजब पोस्ट शेयर करते रहते हैं। ऐसा हाल ही में उन्होंने एक ऐसी पोस्ट शेयर कि हैं, जिसमें एक गधा(Donkey) और कुत्ते (Donkey Dogs Fight Video) एक साथ नजर आ रहे हैं। वैसे आमतौर पर ऐसा बहुत कम देखा जाता है कि कुत्ते जितने समझदार होते हैं। गधे उतने ही मुर्ख होते हैं। लेकिन इस वीडियो में कुछ और ही नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें - मौत के बाद भी नहीं छोड़ा साथ, पार्टनर को जगाते हुए खुद ने भी तोड़ दिया दम, वीडियो देख नहीं रुकेंगे आंसू




यह भी पढ़ें - शख्स ने टाइगर के मुंह में डाल दिया हाथ और करने लगा किस, फिर जो हुआ देखकर नहीं होगा यकीन

गधे ने कुत्ते को सिखाया सबक

वायरल वीडियो में दो कुत्ते एक गधे को परेशान करते दिख रहे हैं। लेकिन गधा(Donkey) फिर भी आराम से एक सड़क पर चल रहा है। वो बिल्कुल शांत है और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है। तभी कुत्ते जबरदस्ती उसको परेशान कर रहे हैं। और उस पर भौंकने लगते हैं, और फिर उसे काटने के लिए उसके पीछे-पीछे भागते हैं। फिर भी गधा(Donkey) चुप रहता हैं। लेकिन जब गधा(Donkey) उनकी इस हरकत से परेशान हो जाता है तो वो भी उनपर हमला कर देता है। अब गधा(Donkey) तो शरीर और ताकत में बड़ा है, उसके आगे कुत्तों के लिए टिक पाना मुश्किल है। वह अपने मुंह से एक कुत्ते की टांग पकड़ लेता है और उसको उछाल कर जमीन पर गिरा देता है। ऐसे में जब गधा(Donkey) हमला करता है, तो कुत्ते डरकर वहां से भाग खड़े होते हैं। ये वायरल वीडियो को देख संजय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए बहुत ही अच्छी लाइन लिखी हैं। लिखा- “इसलिए अनावश्यक किसी की ‘शांति भंग’ न करें..!”

यह भी पढ़ें - 9 बीवियों के साथ जीता था रंगीन लाइफ, एक ने दिया झटका तो अब करेगा 2 और शादी, जानिए कौन हैं ये जनाब

वायरल वीडियो पर लोगों ने किया कमेंट

अभी तक इस वायरल मजेदार वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अलग-अलग बात कही हैं...