2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम की नई मिसाल: शादी के 52 साल बाद भी एक जैसे कपड़े, फोटो वायरल

फ्रान और ईडी गार्गियूला नाम के इन कपल का एक 17 साल का पोता है, उसने अपने दादा-दादी की एक ऐसी बात दुनिया के सामने ला दिया जो चौंकाने वाली बात तो होने के साथ ही हर कपल के लिए एक मिसाल भी है

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

guest user

Feb 21, 2017

same clothes, pictures Viral

same clothes, pictures Viral

फ्रान और ईडी गार्गियूला नाम के इन कपल का एक 17 साल का पोता है, उसने अपने दादा-दादी की एक ऐसी बात दुनिया के सामने ला दिया जो चौंकाने वाली बात तो होने के साथ ही हर कपल के लिए एक मिसाल भी है।

इनकी शादी को 52 साल हो चुके हैं।उसने अपने दादा-दादी की प्यारभरी एक आदत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी हैं , जो जमकर वायरल हो रही हैं।

दरअसल, उसके दादा-दादी में एक-दूसरे के प्रति इतना लगाव है कि ये दोनों एक-दूसरे को साथ-साथ रहते हुए एक जैसे कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं। इस कपल ने अपने प्यार को जताने का एक अलग ही रास्ता निकाला जो सबको आश्चर्य में डाल दिया है।

एथंनी ने Buzzfeed को बताया कि शुरुआत में उसके दादा-दादी डासिंग क्लास के लिए एक जैसे कपड़े पहनते थे। डांसिंग क्लास से पहले वह चर्च भी जाते थे। एक बार जब वह एक जैसे कपड़े पहनकर नहीं आए तो लोगों इस बारे में उनसे सवाल किए। इसके बाद से ही दोनों ने फैसला किया कि अब वो हमेशा एक जैसी ही ड्रेस पहनेंगे।

ये भी पढ़ें

image