
कैंसर रोगियों के मदद करने के लिए इस फुटबॉलर ने लिया ऐसा मुश्किल चैलेंज, करना होगा ये मुश्किल काम
नई दिल्ली।इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी फ्रांसिस बेनाली कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए एक मुश्किल चैलेंज को पूरा करेंगे। इस चैलेंज का नाम 'आयरनमैन ट्रायथलॉन' है और इसमें 7 दिन में 7 चैलेंज को पूरे करनें हैं। अगर फ्रांसिस इन सभी चैलेंज को पूरा करने में सफल हो जाते हैं तो वो पहले प्रोफेशनल खिलाड़ी होंगे। फ्रांसिस बेनाली चाहते हैं कि कैंसर से ग्रस्त लोगों की सहायता की जाए जिसके लिए वो पैसा जुटाना चाहते हैं।
फ्रांसिस इस चैलेंज से कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए 10 मिलियन पाउंड यानी लगभग 9.5 करोड़ रुपए जुटाना चाहते है और अभी तक उन्होने चार दिन में 7.2 करोड़ जुटा भी लिए हैं। इस राशि को फ्रांसिस 'कैंसर रिसर्च यूके' को दान करेंगे। इस चैलेंज के दौरान फ़्रांसिस ने अपनी बॉड़ी से कुल 33,940 कैलोरी बर्न की है और चार दिनों में वो 333,923 कदम चल चुके हैं। 'आयरनमैन ट्रायथलॉन' एक कठिन खेल प्रतियोगिताओं में से एक है जो कुल 226 किमी की है।
इसके प्रतिभागी को बिना रुके 3.8 किमी तक स्विमिंग, 180 किमी तक साइकलिंग और 42.2 किमी तक रनिंग करनी होती है।इस पूरे चैलेंज को पूरा करने के लिए अधिकतम 17 घंटे का समय होता है। फ्रांसिस बेनाली का कहना है कि उन्होने काफी साल पहले से इस तरह के इवेंट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था जिससे उन्हे शारीरिक और मानसिक रूप से काफी मज़बूती मिली है। इनकी वजह से फ्रांसिस को मुश्किल से मुश्किल हालातों से लड़ने की भी ताकत मिली है।
Published on:
05 May 2019 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
